All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

यूपी-एमपी वालों के लिए खुशखबरी…बंद पड़ी ये 3 ट्रेनें फिर दौड़ेंगी पटरी पर, जानिए किन शहरों से होकर गुजरेंगी

उत्तर रेलवे ने 3 ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला किया है. इनमें गाड़ी संख्या 22453 /22454 लखनऊ-मेरठ सिटी-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस, 11109/ 11110 झांसी-लखनऊ-झाँसी और 12190 /12189 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस की सेवा बहाल करने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें रूसी तेल पर यूरोप की ‘शर्तों’ के बीच भारत का जवाब- रूस समेत दुनिया में कहीं से भी कच्चा तेल खरीदना जारी रखेंगे

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे रेल यात्रियों को बड़ी सुविधा देते हुए कुछ ट्रेनों की सेवाओं को बहाल करने का फैसला किया है. यानी कुछ कारणों से बंद पड़ी हुई ये ट्रेन अब फिर पटरियों पर दौड़ेंगी और इसका सीधा लाभ रेल से सफर करने वाले मुसाफिरों को होगा. उत्तर रेलवे ने 3 ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला किया है.

रेलवे ने प्रेस रिलीज जारी करके इस बात की जानकारी दी है. आइये जानते कौन-सी गाड़ियों को फिर से बहाल किया गया है और ये ट्रेनें किस रूट पर चलती हैं.

लखनऊ-मेरठ सिटी-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस हुई बहाल
उत्तर रेलवे ने मेरठ-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस की सेवा बहाल करने का फैसला लिया है. प्रेस रिलीज में बताया, ‘रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन ने पूर्व में रद्द घोषित की गई रेलगाड़ी संख्या 22453 /22454 लखनऊ-मेरठ सिटी-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस की सेवा को बहाल करने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 22453 लखनऊ से चलकर हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़ से होते हुए मेरठ सिटी पहुंचती है.

झांसी-लखनऊ-झाँसी भी फिर दौड़ेगी पटरी पर
वहीं, ट्रेन नंबर 11109/ 11110 झांसी-लखनऊ-झाँसी भी फिर से पटरी पर दौड़ेगी. रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन ने पूर्व में रद्द घोषित की गई रेलगाड़ी संख्या 11109 /11110 झांसी-लखनऊ-झाँसी एक्सप्रेस की सेवा को बहाल करने का फैसला लिया है. गाड़ी संख्या 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई
जंक्शन से चलकर औराई, कालपी, गोविंदपुरी, कानपुर सेंट्रल और उन्नाव से गुजरकर लखनऊ पहुंचती है.

झांसी-लखनऊ-झाँसी भी फिर दौड़ेगी पटरी पर
वहीं, ट्रेन नंबर 11109/ 11110 झांसी-लखनऊ-झाँसी भी फिर से पटरी पर दौड़ेगी. रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन ने पूर्व में रद्द घोषित की गई रेलगाड़ी संख्या 11109 /11110 झांसी-लखनऊ-झाँसी एक्सप्रेस की सेवा को बहाल करने का फैसला लिया है. गाड़ी संख्या 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई
जंक्शन से चलकर औराई, कालपी, गोविंदपुरी, कानपुर सेंट्रल और उन्नाव से गुजरकर लखनऊ पहुंचती है.

ये भी पढ़ें – Multibagger Stock: टाटा ग्रुप के इस शेयर ने 1 लाख रुपये को बना दिया 40 लाख, मालामाल हुए निवेशक!

हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस भी फिर होगी शुरू
इसके अलावा ट्रेन नंबर 12190 /12189 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस की सेवा बहाल करने का फैसला लिया गया है. प्रेस रिलीज में बताया, ‘रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन ने पूर्व में रद्द घोषित की गई रेलगाड़ी संख्या 12190 /12189 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस की सेवा को बहाल करने का निर्णय लिया है.’

गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर से शुरू होकर कटनी, मय्यर, सतना, चित्रकूट, बांदा, महोबा, मऊ रानीपुर, झांसी, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा होते हुए हजरत निजामुद्दीन पहुंचती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top