All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में 5 लोग पुलिस हिरासत में, एक निर्दोष व्यक्ति भी गई थी जान

राजस्थान के सीकर शहर में शनिवार को गैंगस्टर राजू ठेहट और एक अन्य व्यक्ति ताराचंद की हत्या के मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

राजस्थान के सीकर शहर में शनिवार को गैंगस्टर राजू ठेहट और एक अन्य व्यक्ति ताराचंद की हत्या के मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास कर रही हैं. अधिकारी ने बताया कि ‘‘घटना के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. ” वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन, रिश्तेदार व स्थानीय लोग सीकर जिला अस्पताल के शवगृह के सामने धरने पर बैठे हैं. लाडनूं (नागौर) से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर भी धरने में शामिल हैं.

गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार को सीकर के उद्योग विहार थाने के पिपराली रोड स्थित उसके घर के मुख्य दरवाजे पर ही पांच लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. ठेहट के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह फिलहाल जमानत पर था. ठेहट जून 2017 में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का प्रतिद्वंद्वी था. घटना स्थल पर मौजूद ताराचंद नामक एक व्यक्ति को भी गोली लगी और उसकी मौत हो गई. ताराचंद की बेटी पिपराली रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ती है और वह उससे मिलने वहां पहुंचा था लेकिन हमलावरों ने उसे भी ठेहट का साथी समझते हुए गोली मार दी थी.

राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल पांच संदिग्धों में से चार की पहचान कर ली गई है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में नाकाबंदी की गई है. सीकर में स्थिति शांतिपूर्ण है. स्थिति पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है.घटना के तुरंत बाद खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताने वाले रोहित गोदारा नाम के व्यक्ति ने ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पर लिखा कि यह आनंदपाल सिंह और बलबीर बानूड़ा की मौत का बदला है. आनंदपाल गैंग का सदस्य बलबीर जुलाई 2014 में बीकानेर जेल में एक गैंगवार में मारा गया था. इस फेसबुक पोस्ट को बाद में हटा दिया गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top