All for Joomla All for Webmasters
बिहार

‘लालटेन’ और ‘कमल’ के बीच डोल रहे नीतीश कुमार, प्रशांत किशोर का बिहार CM पर तंज, बोले- वादे करते हैं और गायब हो जाते हैं

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है. बिहार की राजनीति में अपनी पहचान बनाने में जुटे किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ‘लालटेन’ और ‘कमल’ के बीच डोल रहे हैं.

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है. बिहार की राजनीति में अपनी पहचान बनाने में जुटे किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ‘लालटेन’ और ‘कमल’ के बीच डोल रहे हैं. अपनी ‘जन सुराज पदयात्रा’ के दौरान बिहार के पूर्वी चंपारण के कुदरकट पंचायत के धापहर गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नेताओं ने बिहार को ऐसा बना दिया है कि लोग हिंदू-मुस्लिम और उम्मीदवार की जाति देखकर वोट देते हैं. मतदाता आज शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, बेहतर भविष्य के लिए वोट नहीं करते हैं.

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार लालटेन और कमल के बीच लटके हुए हैं. नीतीश का कोई एक निर्णय नहीं होता, वे कभी लालटेन (RJD) तो कभी कमल (BJP) की ओर अपना झुकाव बनाए रखते हैं. किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार अपने फायदे के हिसाब से अपना आधार परिवर्तित करते रहते हैं. हर बार मतदान के कुछ दिन पहले आकर लोगों से वादे करते और मतदान के बाद जिले से गायब हो जाते हैं.

नेताओं पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि राज्यों के नेता चुनाव जीतने के बाद हेलीकॉप्टर की सवारी का मजा लेते हैं और यही रवैया वह पुन: दोहराते हैं, लेकिन बिहार में बदलाव के नाम पर एक ईंट भी नहीं बदलते हैं. उन्होंने कहा कि उनका मकसद बिहार को इतना विकसित बनाना है कि दूसरे राज्य के लोगों की सोच में रोजगार व शिक्षा के लिए बिहार का ख्याल सबसे पहला हो. किशोर ने दावा करते हुए कहा कि देश की राजनीति बिहार के लोगों के बिना चल ही नहीं सकती. बिहार की जनता के बिना कोई भी व्यक्ति दूसरे राज्य में अपनी सरकार नहीं बना सकता.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top