All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD में निवेश का बेहतरीन मौका, यह बैंक दे रहा 8.25% तक ब्याज

FD for Senior Citizen आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद देश के सभी बैंको द्वारा एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया जा रहा है. इस बीच डीसीबी बैंक (DCB Bank) वरिष्ठ नागरिकों को 8.25% तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है.

ये भी पढ़ेंEPFO पोर्टल पर कैसे चेक करें पेंशन स्टेटस? घर बैठे मिलेगी जानकारी, नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर, जानिए प्रोसेस

नई दिल्ली. मुंबई बेस्ड प्राइवेट सेक्टर का डीसीबी बैंक (DCB Bank) वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतरीन मौका लेकर आया है. दरअसल, डीसीबी बैंक 60 साल और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 8.25% तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. आकर्षक ब्याज दरों के अलावा बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई बेनिफिट्स की भी घोषणा की है. ये दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू हैं.

नोटिफिकेशन के मुताबिक डीसीबी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 700 दिनों की एफडी पर 7.60 फीसदी सालाना ब्याज की पेशकश कर रहा है. 700 दिनों से लेकर 36 महीने से कम की अवधि की एफडी के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 8.25% सालाना ब्याज दर की पेशकश की जा रही है

RBI ने लगातार चौथी बार बढ़ाई है रेपो रेट
गौरतलब है कि देश में बढ़ती महंगाई रोकने के लिए आरबीआई ने लगातार चौथी बार रेपो रेट बढ़ाई है. अब रेपो रेट 5.90 फीसदी तक पहुंच गई है. बीते 30 सितंबर को आरबीआई की एमपीसी की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया जाएगा. अब रेपो रेट 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी कर दिया गया है. इससे पहले, मई में 0.40 फीसदी वृद्धि के बाद जून और अगस्त में 0.50-0.50 फीसदी की वृद्धि की गई थी.

ये भी पढ़ें– Sensex M-Cap: बाजार की तेजी में निवेशक हुए मालामाल, रिलायंस-TCS समेत इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप

फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
बता दें कि हाल ही में आरबीएल बैंक, एक्सिस बैंक, सीएसबी बैंक लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top