All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Bhediya Vs Drishyam 2 Box Office: फिल्म ‘भेड़िया’ पर 15वें दिन भी भारी पड़ी ‘दृश्यम 2’, जारी है अजय का जलवा

वरुण धवन की लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म ‘भेड़िया’ पर अभी भी अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ भारी पड़ रही है। जहां हाल ही में रिलीज फिल्म ‘भेड़िया’ ने आठवें दिन यानी शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है वहीं साउथ की हिन्दी रीमेक अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ का कमाल 15वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है। इस फिल्म ने बीते दिन शुक्रवार को करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई की है।

दृश्यम 2′ की टिकट खिड़की पर अब भी भीड़

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां डायरेक्टर अमर कौशिक और वरुण-कृति सेनन स्टारर ‘भेड़िया’ ने 40 करोड़ (39.60 करोड़) का आकड़ा भी नहीं छू पाई, वहीं अभिषेक पाठक की ‘दृश्यम 2’ की टिकट खिड़की पर अब भी भीड़ है और फिल्म ने 163.87 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ऐसा माना जा रहा था कि आयुष्मान खुराना की इस वीक रिलीज फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों को कड़ी टक्कर दे सकती है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई ने ये साफ कर दिया है कि फिलहाल वरुण और अजय देवगन को डरने की जरूरत नहीं और उनके पास एक वीक का और वक्त है।

‘भेड़िया’ का अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहला दिन शुक्रवार (25 नवंबर 2022) – 6.75 करोड़ रुपये

दूसरा दिन शनिवार (26 नवंबर 2022)- 9.25 करोड़ रुपये

तीसरा दिन रविवार (27 नवंबर 2022)- 10.25 करोड़ रुपये

चौथा दिन सोमवार (28 नवंबर 2022)- 3.25 करोड़ रुपये

पांचवा दिन मंगलवार (29 नवंबर 2022)- 3.25 करोड़ रुपये

छठा दिन बुधवार (30 नवंबर 2022) – 2.60 करोड़ रुपये

सांतवा दिन गुरुवार (1 दिसंबर 2022)- 2.25 करोड़ रुपये

आठवां दिन, शुक्रवार (2 दिसम्बर 2022)- 1.75 करोड़ रुपये

कुल कमाई -39.60 करोड़ रुपये

‘दृश्यम 2’ हर दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 13

पहला दिन (18 नवंबर 2022)- 15.38 करोड़ रुपये

दूसरा दिन (19 नवंबर 2022)- 21 करोड़ रुपये

तीसरा दिन (20 नवंबर 2022)- 26.50 करोड़ रुपये

चौथा दिन (21 नवंबर 2022)- 11.75 करोड़ रुपये

पांचवा दिन (22 नवंबर 2022)- 10.50 करोड़ रुपये

छठा दिन (23 नवंबर 2022)- 9.50 करोड़ रुपये

सातवां दिन (24 नवंबर 2022)- 8.60 करोड़ रुपये

आठवां दिन (25 नवंबर 2022)- 7.50 करोड़ रुपये

नौवां दिन (26 नवंबर 2022)- 14 करोड़ रुपये

दसवां दिन (27 नवंबर 2022)- 17 करोड़ रुपये

ग्यारहवां दिन (28 नवंबर 2022)- 5.25 करोड़ रुपये

बारहवां दिन (29 नवंबर 2022)- 5.25 करोड़ रुपये

तेरवां दिन (30 नवंबर 2022)- 4.50 करोड़ रुपये

14वां दिन (1 दिसंबर 2022) – 4.25 करोड़ रुपये

15वां दिन (2 दिसंबर 2022)- 4.00 करोड़ रुपये

कुल कमाई- 163.87 करोड़ रुपये

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top