All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Feno Bank: अब कुछ घंटों में बन जाएगा आपका पैन कार्ड, इस बैंक ने शुरू की नई सर्विस, चेक करें डिटेल

Feno Bank-Pan Card: अगर आपका पैन कार्ड (PAN Card) अभी तक नहीं बना है तो अब आपको परेशान होने जरूरत नहीं है. अब आधार के जरिए आसानी से कुछ ही घंटों में डिजिटल पैन कार्ड (Digital PAN Card) बनकर तैयार हो जाएगा. इसके लिए आपको महीनों इंतजार करने की जरुरत नहीं है.

ये भी पढ़ें–RBI Monetary Policy: ब्याज दरों में मामूली बढ़ोतरी कर सकता है आरबीआई, बुधवार को हो सकता है एलान

बहुत कम लोगों को पता है कि जिस तरह आधार कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध होता है, उसी तरह पैन कार्ड भी ऑनलाइन मौजूद है. आप पैन कार्ड को भी बेहद आसानी से डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए फिनो पेमेंट्स बैंक ने यह सर्विस शुरू की है. जिससे आपका डिजिटल पैन कार्ड कुछ ही घंटो में बनाया जा सकता हैं. आइए जानते है इसके बारे में.

ये भी पढ़ें– वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD में निवेश का बेहतरीन मौका, यह बैंक दे रहा 8.25% तक ब्याज

इस सर्विस को फिनो पेमेंट्स बैंक की द्वारा शुरू किया गया हैं. इस नई सर्विस से ग्राहक कुछ ही घंटों के भीतर ही आधार-कार्ड की मदद से नए पैन कार्ड बना सकते हैं. देश में बैंक ने खासकर ग्रामीण इलाकों में पैन कार्ड जारी करने की जो सेवा है. उस सेवा को विस्तार करने के लिए जो प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज हैं उनके साथ करार किया है.

कोई डॉक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं

ये भी पढ़ें– Cooking oil price today, 03 Dec 2022: इंपोर्टेड तेल के दाम टूटने से तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट, जानिए ताजा भाव

इसके लिए आपको कोई दस्तावेज नहीं देना होगा. इसके लिए फिनो बैंक सेंटर की मदद से पैन कार्ड बनाना आसान हो गया है. इसके बैंक के ग्राहकों को कोई भी अलग से दस्तावेज नहीं देना होगा. इसके बाद जो यूजर्स है उनको पैन कार्ड ​डिजिटल और फिजिकल फॉर्म में चयन करने का विकल्प मिल जायेगा. फिनो बैंक की तरफ से कहा गया है कि पैन कार्ड का जो डिजिटल वर्जन है. वो कुछ ही घंटों के भीतर यूजर्स के मेल आईडी पर भेज दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें– EPFO पोर्टल पर कैसे चेक करें पेंशन स्टेटस? घर बैठे मिलेगी जानकारी, नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर, जानिए प्रोसेस

4 से 5 दिन में मिलेगा पैन कार्ड

आपका ई पैन कार्ड 4 से 5 दिनों में घर पहुंचेगा. आप इस ई पैन कार्ड का इस्तेमाल फिजिकल पैन कार्ड की तरह ही कही पर कर सकते है. अगर आप फिजिकल पैन कार्ड चाहते है, तो फिर आप फिनो बैंक की जो सर्विस है. उस सर्विस की सहायता से ले सकते है. आप आपके जो आधार वाला एड्रेस है. उस एड्रेस में अपना पैन कार्ड को 4 से 5 दिनों में भेज दिया जायेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top