All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

India G20 Presidency: यूरोप तक PM मोदी का डंका, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने तारीफ में पढ़े कसीदे; कही ये बात

French President News: इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर भरोसा जताया है और ट्वीट में उनको मित्र कहकर संबोधित किया है.

Emmanuel Macron’s Statement: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ की है. भारत को जी20 की अध्यक्षता मिल चुकी है और इसको लेकर इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी की लीडरशिप पर भरोसा जताया है. इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि दुनिया में शांति के लिए पीएम मोदी सबको साथ ला सकते हैं. उनको प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी किया है.

फ्रांस के राष्ट्रपति को PM मोदी पर भरोसा

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट किया कि एक पृथ्वी. एक परिवार. एक भविष्य. भारत ने G20 की अध्यक्षता संभाल ली है. मुझे अपने मित्र नरेंद्र मोदी पर भरोसा है कि वे हमें शांति और स्थायी दुनिया बनाने के लिए साथ लाएंगे.

भारत को मिली है जी20 की अध्यक्षता

जान लें कि भारत ने बीते 1 दिसंबर को ऑफिशियल रूप से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की. दिसंबर से हैदराबाद सहित देश में अलग-अलग जगहों पर 200 से ज्यादा जी20 बैठकों की मेजबानी करने की उम्मीद है. साल 2023 में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित होगा.

बाली शिखर सम्मेलन में सौंपी गई थी अध्यक्षता

गौरतलब है कि इंडोनेशिया ने बाली शिखर सम्मेलन में, साल 2023 के लिए भारत को जी20 की अध्यक्षता सौंपी थी. पीएम मोदी ने इसे हर भारतीय नागरिक के लिए गर्व का क्षण बताया था.

जान लें कि जी20 दुनियाभर की प्रमुख विकसित व विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक मंच है. इसमें ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, अर्जेंटीना, चीन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, इंडोनेशिया, इटली, जापान, भारत, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका, तुर्की और यूरोपीय संघ शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top