All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Sensex M-Cap: बाजार की तेजी में निवेशक हुए मालामाल, रिलायंस-TCS समेत इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप

share_market

Sensex Market Cap: शेयर मार्केट में जारी तेजी से सेंसेक्स (BSE Sensex) की टॉप-10 कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में जोरदार तेजी देखने को मिली है. पिछले हफ्ते कंपनियों के मार्केट कैप में 1,15,837 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

Stock Market: शेयर मार्केट में जारी तेजी से सेंसेक्स (BSE Sensex) की टॉप-10 कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में जोरदार तेजी देखने को मिली है. पिछले हफ्ते कंपनियों के मार्केट कैप में 1,15,837 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इस दौरान सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Market Cap) रही है. इसके अलावा HDFC Bank और HDFC के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 

ये भी पढ़ेंNitin Gadkari ने किया ऐसा ऐलान, नए साल पर वाहन खरीदने वालों की होगी चांदी, सुनकर हो जाएंगे खुश!

63,000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स 
बीते हफ्ते के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 574.86 अंक यानी 0.92 फीसदी फायदे में रहा है. वहीं, बुधवार को सेंसेक्स ने मार्केट में नया रिकॉर्ड बनाया और 63,000 के लेवल के पार बंद हुआ. 

रिलायंस और HUL का कितना बढ़ा मार्केट कैप?
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 71,462.28 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 18,41,994.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का एमकैप 18,491.28 करोड़ रुपये बढ़कर 6,14,488.60 करोड़ रुपये रहा है. 

TCS को भी हुआ फायदा
इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS Market Cap) की बाजार हैसियत 18,441.62 करोड़ रुपये बढ़कर 12,58,439.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. 

इन्फोसिस समेत इन कंपनियों में भी रही तेजी
इन्फोसिस का मूल्यांकन 3,303.5 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,89,515.09 करोड़ रुपये रहा. अडाणी एंटरप्राइजेज की बाजार हैसियत भी 2,063.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,47,045.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,140.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,72,234.92 करोड़ रुपये रहा.

SBI और ICICI Bank में भी रही तेजी
इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मूल्यांकन 845.21 करोड़ रुपये बढ़कर 6,49,207.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की बाजार हैसियत भी 89.25 करोड़ रुपये बढ़कर 5,42,214.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

किन कंपनियों को हुआ नुकसान
इसके अलावा HDFC Bank और HDFC का मार्केट कैप फिसला है. HDFC Bank का मार्केट कैप 5,417.55 करोड़ रुपये घटकर 8,96,106.38 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, HDFC का मार्केट कैप 2,282.41 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,85,626.22 करोड़ रुपये पर आ गया.

ये भी पढ़ें खुल गए हैं एक से ज्यादा PF अकाउंट, तो एक ही खाते में पाएं सारी जानकारी, जानिए कैसे करें पीएफ खातों का विलय? 

टॉप-10 में रही ये कंपनियां
टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडाणी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top