All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में 50 प्रतिशत मतदान, ग्रामीण इलाकों के लोग बड़ी संख्या में वोट करने निकले

दिल्ली नगर निगम चुनाव में मतदान करने के लिए ग्रामीण इलाकों के लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकले.

MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में मतदान करने के लिए रोहिणी और बादली के ग्रामीण इलाकों के लोग रविवार को बड़ी संख्या में अपने घरों से निकले. उनके लिए जलभराव, खराब सड़कें और स्कूलों में अच्छी शिक्षा का अभाव मुख्य मुद्दा रहा. रोहिणी सेक्टर 18 में एक मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहीं 86 वर्षीय शांति देवी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उनके इलाके में बेहतर जल निकासी और सड़कों की जरूरत है. उन्होंने आरोप लगाया, “ महत्वपूर्ण बात यह है कि एमसीडी में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जाना चाहिए. हमें यहां बेहतर सुविधाएं चाहिए. पेयजल, टूटी सड़कों और अवरूद्ध नालियों से संबंधित समस्याएं हैं. एमसीडी के अधिकारी अक्सर आते हैं और बिना सोचे सड़कों को खोद देते हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी होती है.”

इसी इलाके में रहने वाले सोमेश पुरी ने कहा कि इलाके की सड़कों पर हर साल बारिश के मौसम में घुटने तक पानी भर जाता है. उन्होंने यह भी दावा किया कि घरों में आपूर्ति किया जाने वाला पानी पीने योग्य नहीं होता है. दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों में बड़ी संख्या लोग में रहते हैं. कई वार्ड पर उनका वोट निर्णायक होता है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एमसीडी पर फिर से नियंत्रण हासिल करने पर केंद्र की मदद से उन्हें उपयुक्त आवास उपलब्ध कराने का वादा किया है. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) इन क्षेत्रों में एक मजबूत जनाधार बनाने में सफल रही है.

शाहबाद दौलतपुर गांव निवासी 35 वर्षीय नीलू कुमारी भारती ने कहा कि मानसून के दौरान नालियां भर जाती हैं और उसका पानी घरों में घुस जाता है. उन्होंने कहा, “ मानसून में हमें मजबूरन दो-तीन दिन तक अपने रिश्तेदारों के घर ठहरना पड़ता है क्योंकि हमारे घरों में पानी भर जाता है.” इसी गांव की अन्य महिला लता ने कहा, “ सड़कें भी टूट हुई हैं. हमने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की, लेकिन कोई भी हमारी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेता. हमारे बच्चों को यहां के स्कूलों में बेहतर शिक्षा भी मिलनी चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top