All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

LIC ने ओपन मार्केट के जरिए HDFC में बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीदे 1.2 लाख नए शेयर

LIC Stake in HDFC: मार्केट रेगुलेटर को दी गई जानकारी के मुताबिक, एलआईसी ने एचडीएफसी (HDFC) में अपनी हिस्सेदारी को 5 फीसदी से भी ज्यादा कर दिया है.

LIC Stake in HDFC: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने एचडीएफसी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. हाल ही में मार्केट रेगुलेटर को दी गई जानकारी के मुताबिक, एलआईसी ने एचडीएफसी (HDFC) में अपनी हिस्सेदारी को 5 फीसदी से भी ज्यादा कर दिया है. LIC ने ओपन मार्केट के जरिए एचडीएफसी में नए शेयर खरीदे हैं, जिसके बाद एलआईसी की हिस्सेदारी बढ़कर 5.3 फीसदी हो गई है. 

ये भी पढ़ेंSBI का यह क्रेडिट कार्ड है कमाल, मेट्रो कार्ड की तरह भी करेगा काम, होटल बुकिंग, ट्रैवल पर भी मिलेंगे शानदार बेनिफिट्स

LIC ने खरीदे इतने नए शेयर

पीटीआई की खबर के मुताबिक, एलआईसी ने 1.2 लाख नए शेयर एचडीएफसी में खरीदे हैं. एलआईसी ने ये काम ओपन मार्केट के जरिए किया है. यानी कि मार्केट में एचडीएफसी के शेयरों का जो भाव चल रहा था, एलआईसी ने उसी भाव पर ये शेयर खरीदे हैं. कंपनी ने फाइलिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी है. 

LIC की हिस्सेदारी बढ़कर हुई 5.3%

एलआईसी ने एक अलग फाइलिंग में इस बात की भी जानकारी दी कि कंपनी की होल्डिंग्स 4.991 फीसदी से बढ़कर 5.003 फीसदी हो गई है. कंपनी ने     0.012 फीसदी की बढ़ोतरी की है और प्रति यूनिट की लागत औसतन 2673.84 करोड़ रुपए रही है. 

ये भी पढ़ेंAir India के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बढ़ेगा परिचालन, बेड़े में शामिल होंगे 12 नए विमान

एलआईसी ने 2 दिसंबर 2022 को एचडीएफसी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. इसके अलावा एलआईसी ने कुछ अतिरिक्त शेयर भी खरीदे हैं, जिनकी कीमत 57.2 करोड़ रुपए बताई गई है. बता दें कि एलआईसी की ओर से अधिग्रहण से पहले एचडीएफसी के शेयर में 0.35 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी और ये शेयर 2674.95 के लेवल पर था. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top