All for Joomla All for Webmasters
वित्त

LIC Dhan Varsha: इस योजना में मिलेगा 10 गुना पैसा, जानिए कितना मिलेगा फायदा और कैसे खरीद सकते हैं प्लान

lic

LIC Dhan Varsha:भारतीय जीवन बीमा की इस स्कीम में आपको इन्वेस्टमेंट पर 10 गुना तक पैसे मिल सकते हैं. आइये जानते हैं LIC की धन वर्षा स्कीम के बारे में.

LIC Dhan Varsha: भारतीय जीवन बीमा निगम एक ऐसी योजना लेकर आया है, जिसमें निवेश पर आपको 10 गुना तक रिटर्न मिलता है. सुरक्षा के साथ-साथ बचत की पेशकश करने वाली यह योजना आपके बहुत काम आ सकती है. आप इस लिंक पर जाकर भी इसके बारें में डीटेल में चेक कर सकते हैं.  तो चलिए जानते हैं एलआईसी की धन वर्षा 866 योजना के बारे में:

ये भी पढ़ेंLIC Scheme: रिटायरमेंट के बाद खर्चे की नो टेंशन! एलआईसी ने पेश की जबरदस्त पेंशन पॉलिसी, जानें डिटेल्स

LIC Dhan Varsha Plan 866
इस प्लान का नाम एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 है. LIC Dhan Varsha Plan एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है. जो आपको सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग की भी सुविधा देती है. सिंगल प्रीमियम प्लान से आप 10 गुना रिस्क कवर पा सकते हैं. इसके साथ ही कई सुविधाएं मिलती है. LIC की Dhan Varsha प्लान में आपको एक ही बार प्रीमियम जमा करना होगा. आपको बार -बार प्रीमियम जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी.

सिंगल प्रीमियम स्कीम
LIC की Dhan Varsha Scheme सिंगल प्रीमियम वाली है. अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती तो ये पॉलिसी के भीतर उनकी फैमिली को आर्थिक सहायता भी दी जाती है. इसके अलावा दोगुने एकमुश्त पेमेंट की सुविधा भी इस पॉलिसी के तहत दी जाती है.

10 गुना तक पा सकते हैं रिस्क कवर
एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी में ग्राहक जमा प्रीमियम की तुलना में 10 गुना रिस्क कवर पा सकते हैं. जिसमें आपको प्रीमियम राशि की 10 गुना तक सम एश्योर्ड लिया जा सकता है. जो बीमा कंपनी द्वारा मैच्योरिटी पर ग्राहकों को देने का वादा करती है. अगर 1 लाख रुपए के प्रीमियम में पॉलिसी लेते हैं तो 10 लाख रुपए के सम एश्योर्ड की पॉलिसी ले सकते हैं. एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी एक सिंगल प्रीमियम प्लान है जिसमें दो विकल्प मौजूद मिलेंगे.

ये भी पढ़ें7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में इस दिन आएंगे 2 लाख, 18 महीने के बकाया DA Arrear की डेट कंफर्म!

कैसे खरीदें प्लान
LIC धन वर्षा पॉलिसी एक नॉन- पार्टिसिपेटिंग, पर्सनल, सिंगल प्रीमियम और एक सेविंग बीमा स्कीम है. इस बीमा को आप ऑनलाइन नहीं खरीद सकते इसे ऑफलाइन ही खरीदा जा सकता है.

स्कीम में मिलते हैं 2 विकल्प

  • एलआईसी की इस पॉलिसी में 2 विकल्प होते हैं. पहला ऑप्शन चुनने पर जमा किए हुए प्रीमियम पर 1.25 गुना रिटर्न मिलता है. यानी कि 10 लाख के सिंगल प्रीमियम पर पॉलिसी होल्डर की अगर मौत हो जाती है तो नॉमिनी को 12.5 लाख रुपए का गारंटीड रिटर्न एडिशन बोनस की तरह मिलेगा.
  • इसी प्लान में अगर आप दूसरा ऑप्शन चुनते हैं तो 10 गुना तक रिस्क कवर मिलता है. यानी सिंगल प्रीमियम पर बीमाधारक की मौत हो जाती है तो ऐसी हालत में नॉमिनी को 1 करोड़ रुपए तक मिलते हैं.


कितना मिलता है रिटर्न
पहला ऑप्शन चुनने पर अगर 30 साल की उम्र के व्यक्ति ने 8.86 लाख रुपए का वन टाइम प्रीमियम दिया हुआ था तो उसे करीब 11.08 लाख रुपए की राशि सम एश्योर्ड की तरह मिलती है. इस पॉलिसी की अवधि 15 साल तक होने पर मैच्योरिटी पर करीब 21.25 लाख रुपए मिलते हैं. पहले साल में अगर होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में उनके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को लगभग 11.83 लाख और 15 वें साल में मृत्यु हो जाने पर करीब 22.33 लाख रुपए तक मिलते

किस उम्र तक ले सकते हैं ये स्कीम
LIC की धन वर्षा पॉलिसी में दोनों ही विकल्प में यदि आपने 15 वर्ष का टर्म प्लान चुना है. तो पॉलिसी लेने की न्यूनतम उम्र 3 वर्ष होगी. अगर आप 10 वर्ष का टर्म चुनते हैं. तो उसके लिए न्यूनतम उम्र पॉलिसी लेने की 8 वर्ष होगी. एलआईसी धनवर्षा पॉलिसी में यदि आप पहला विकल्प चुनते हैं. तो 60 वर्ष पॉलिसी लेने की अधिकतम उम्र होगी और यदि आप 10 गुना रिस्क कवर ले रहे हैं. तो 40 की उम्र तक आप 10 वर्ष के टर्म के साथ इस प्लान में शामिल हो सकेंगे. दूसरे विकल्प के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष होगी, अगर आप 15 वर्ष का टर्म लेते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top