All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PNB में अकाउंट है तो जल्दी से करवा लें ये काम, वरना नहीं कर पाएंगे कोई ट्रांजेक्शन

Pnb

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को SMS, ई-मेल और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए केवाईसी अपडेट के लिए सूचित किया है. जिन ग्राहकों ने इस डेडलाइन से पहले अपना केवाईसी अपडेट नहीं करवाया, उन्हें बैंकिंग और लेनदेन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

नई दिल्ली. अगर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में आपका अकाउंट है तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर हैं. दरअसल, बैंक के बहुत-से ऐसे ग्राहक हैं, जिन्होंने अभी तक अपना केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है. इसलिए पीएनबी ने अपने ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करने को लेकर चेतावनी दी है. इसके लिए बैंक ने 12 दिसम्बर 2022 की डेडलाइन तय की है.

ये भी पढ़ेंRBI MPC Meet: सेंट्रल बैंक के फैसले से बिगड़ जाएगा आपका बजट! जानिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी से कैसे पड़ेगा आपके खर्चों पर असर

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को SMS, ई-मेल और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए केवाईसी अपडेट के लिए सूचित किया है. जिन ग्राहकों ने इस डेडलाइन से पहले अपना केवाईसी अपडेट नहीं करवाया, उन्हें बैंकिंग और लेनदेन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

नहीं होंगे बैंकिंग और लेनदेन से जुड़े काम
अगर कोई ग्राहक 12 दिसंबर 2022 से पहले केवाईसी अपडेट नहीं करवाता है तो उसे बैंकिंग और लेनदेन से जुड़े कामों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस स्थिति में बैंक खाते से लेनदेन करने पर अस्थाई तौर पर रोक लगाई जा सकती है. इसे फिर से बहाल करने के लिए ग्राहकों को बैंक की शाखा में जाना होगा. अगर आपने अभी तक केवाईसी नहीं करवाई है, तो इन परेशानियों से बचने के लिए जल्द ही अपने खाते का केवाईसी अपडेट करवा लें.

बैंक पर RBI की गाइडलाइन का दबाव
केंद्रीय बैंक आरबीआई द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सभी बैंकों के लिए ग्राहकों की केवाईसी अपडेट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसी के मद्देनजर PNB ने अपने ग्राहकों से जल्द से जल्द केवाईसी अपडेट कराने की अपील की है. अभी भी बैंक के कई ग्राहक ऐसे हैं, जिन्होंने केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है. पीएनबी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी साझा की है.

ये भी पढ़ेंMerging PF accounts: घर बैठे आसानी से पीएफ अकाउंट करें ऑनलाइन मर्ज, जानें आसान तरीका

कैसे होगी केवाईसी?
बैंक खाते की केवाईसी अपडेट करने के लिए अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर आप इसे करवा सकते हैं. इसके लिए आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card) आदि डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. बैंक जाकर अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ इन डॉक्युमेंट्स को अटैच कर अपना केवाईसी अपडेट आसानी से करवा सकते हैं. बैंक की ओर से साफ कहा गया है कि केवाईसी के लिए बैंक आपसे मैसेज या फोन पर आपकी निजी जानकारी नहीं मांगता है. इसलिए इस तरह के किसी कॉल या मैसेज पर बिलकुल भरोसा नहीं करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top