All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

किसानों के लिए बड़ी खबर! इस साल 2.5 लाख करोड़ रहेगी खाद सब्सिडी, अगले वित्‍तवर्ष में हो सकती है 25 फीसदी कटौती

फर्टिलाइजर्स संगठन ने अनुमान जताया है कि चालू वित्‍तवर्ष में जहां फर्टिलाइजर्स की सब्सिडी बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपये पहुंच सकती है, वहीं अगले वित्‍तवर्ष में इसमें करीब 25 फीसदी की गिरावट का अनुमान है. इसका सबसे बड़ा कारण है ग्‍लोबल मार्केट में फर्टिलाइजर्स और कच्‍चे माल की कीमतों में आ रही नरमी.

नई दिल्‍ली. देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर है. मोदी सरकार चालू वित्‍तवर्ष में उर्वरक पर सब्सिडी का दायरा बढ़ाकर 2.3 से 2.5 लाख करोड़ रुपये कर सकती है, लेकिन अगले वित्‍तवर्ष में इसमें 25 फीसदी की बड़ी गिरावट भी आ सकती है. फर्टिलाइजर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI)ने बताया है कि 2023-24 में ग्‍लोबल मार्केट में खाद की कीमतों में नरमी आने की वजह से सरकार की सब्सिडी भी कम हो सकती है.

ये भी पढ़ें–  Akasa Air Year End Sale: नए साल के जश्न में जमकर करिए सैर, यहां फ्लाइट टिकट पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

एफएआई ने कहा है कि सरकार की सब्सिडी के बावजूद उद्योंगों को बहुत कम मार्जिन मिल रहा है और ग्‍लोबल मार्केट में कीमतें बढ़ने की वजह से घरेलू बाजार में खाद के खुदरा दाम पर भी लगातार दबाव है. यही कारण है कि इस सेक्‍टर में निवेश भी तेजी से कम होता जा रहा है. हालांकि, मौजूदा रबी सीजन के लिए देश में पर्याप्‍त मात्रा में खाद है और यूरिया, डीएपी जैसे फर्टिलाइजर्स की कोई कमी नहीं है. एफएआई के अध्‍यक्ष केएस राजू ने बताया कि चालू वित्‍तवर्ष की खाद सब्सिडी 2.5 लाख करोड़ रुपये तक जा सकती है.

सब्सिडी में बढ़ोतरी करने से किसानों को बढ़ी कीमतों से राहत मिलेगी और उन पर ग्‍लोबल मार्केट में फर्टिलाइजर्स व कच्‍चे माल की बढ़ी कीमतों का दबाव भी नहीं पड़ेगा. पिछले वित्‍तवर्ष में फर्टिलाइजर्स सब्सिडी महज 162 लाख करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें–  Ration Card : सरकार ने बढ़ा दी मुफ्त राशन की मात्रा! इस महीने मिलेगा 150 किलो तक चावल

अगले साल 25 फीसदी घट जाएगी सब्सिडी
एफएआई के बोर्ड सदस्‍य पीएस गहलौत ने कहा, अगले साल फर्टिलाइजर्स सब्सिडी में 25 फीसदी की बड़ी गिरावट आ सकती है. यह मौजूदा सब्सिडी के लिहाज से करीब 65 हजार करोड़ रुपये होगा. इसकी वजह है ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे माल और फर्टिलाइजर्स की कीमतों में आ रही नरमी. हालांकि, यह वायदा बाजार में होने वाले ट्रेंड पर निर्भर करेगा.

तेजी से नीचे आ रहे दाम
ग्‍लोबल मार्केट में फर्टिलाइजर्स की कीमतों में लगातार नरमी आ रही है. डीएपी की कीमत अप्रैल, 2021 में जहां 555 डॉलर प्रति टन थी, जो जुलाई 2022 में बढ़कर 945 डॉलर पहुंच गई थी. अब यह अक्‍टूबर में वापस गिरकर 722 डॉलर तक आ गई है. इसी तरह फॉस्‍फोरिक एसिड का भाव जुलाई, 2022 में 1718 डॉलर प्रति टन तक चला गया था जो अभी 1355 डॉलर प्रति टन पर आ गया है. आयातित यूरिया की कीमत दिसंबर, 2021 में 1,000 डॉलर प्रति टन हो गई थी, जो अब 600 डॉलर प्रति टन पर आ गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top