All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

देश के धार्मिक स्‍थलों के दर्शन करना अब होगा और आसान, आईआरसीटीसी ने उठाया बड़ा कदम

Railways

Indian Railway – इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन- आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation-IRCTC) ने भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन के तहत रेलवे से चार और ट्रेनें ले ली हैं. इन चारों ट्रेनों को देश के प्रमुख धार्मिक स्‍थलों पर चलाया जाएगा. रेलवे मंत्रालय के अनुसार नई ट्रेनों की फरवरी तक शुरू होने की संभावना है.

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) के प्रयास से देश में धार्मिक स्‍थलों के दर्शन करना अब और आसान हो जाएगा. श्रद्धालुओं को सुविधाजनक ढंग से सफर कराने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन- आईआरसीटीसी  (Indian Railway Catering and Tourism Corporation-IRCTC) ने बड़ा फैसला लिया है. आईआरसीटीसी के इस फैसले से प्रमुख धार्मिक स्‍थलों के लिए एक साथ कई ट्रेनें रवान की जा सकेंगी.

ये भी पढ़ेंRBI MPC Meeting : महंगा हो गया कर्ज! रिजर्व बैंक ने 0.35 फीसदी बढ़ाया रेपो रेट

आईआरसीटीसी ने भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन के तहत रेलवे से चार और ट्रेनें ले ली हैं. इन चारों ट्रेनों को देश के प्रमुख धार्मिक स्‍थलों पर चलाया जाएगा. अभी तक आईआरसीटीसी केवल एक ट्रेन भारत गौरव के तहत रामायण यात्रा सर्किट चला रहा था. यह ट्रेन खूब पसंद की जा रही थी. इसी वजह से आईआरसीटीसी ने रेलवे से चार और ट्रेनें लेने का फैसला किया है. इन चारों ट्रेनों को मिलाकर आईआरसीटीसी की भारत गौरव के तहत चलने वाली ट्रेनों की संख्‍या पांच हो जाएगी.

इन रूटों पर चलेंगी नई ट्रेनें

आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन अलग-अलग थीम पर चलेंगी. रेलवे मंत्रालय के अनुसार इन ट्रेनों के रूट अलग-अलग होंगे. जिस तरह रामायण यात्रा में भगवान राम से संबंधित स्‍थलों के लिए ट्रेन चलाई गयीं. उसी तरह ये ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. मंत्रालय के अनुसार इन ट्रेनों का संभावित रूट ज्‍योर्तिलिंग थीम, गुरु कृपा थीम, जगन्‍नाथपुरी सर्किट, जैन सर्किट होगा.

फरवरी तक चल सकती हैं चारों ट्रेनें

रेलवे मंत्रालय के अनुसार आईआरसीटीसी ट्रेनों को अलग-अलग थीम के अनुसार मोडीफाई कराएगा. इसमें थोड़ा समय लग जाएगा. इस तरह संभावना है कि फरवरी तक चारों ट्रेनें विभिन्‍न रूटों पर चलने लगेंगी.

ये भी पढ़ेंकिसानों के लिए बड़ी खबर! इस साल 2.5 लाख करोड़ रहेगी खाद सब्सिडी, अगले वित्‍तवर्ष में हो सकती है 25 फीसदी कटौती

किराये में ये सुविधाएं शामिल

पूर्व में चली भारत गौरव के तहत किराए में कई सुविधाएं शामिल होती हैं. ट्रेन में पेंट्री कार होती है, जिसमें पर्यटकों के लिए ताजा भोजन बनता है. ट्रेन सीसीटीवी कैमरे से लैस होती है. सुरक्षा के लिए गार्ड भी मौजूद रहते हैं. ट्रेन के अलावा विभिन्‍न शहरों में रुकने के लिए एसी होटल में कमरों की व्‍यवस्‍था होती है. ट्रेन से बाहर खाना होटल, रेस्‍त्रां और बैंक्‍वेट में खाना और लोकल ट्रांसपोर्ट उपलब्‍ध कराया जाता है.

पहली ट्रेन जून में हुई थी रवाना

पहली भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन 22 जून को राजधानी दिल्‍ली से रवाना हुई थी, जो नौ जुलाई को वापस राजधानी आई थी. इसमें 533 यात्री सफर किया था. इसके बाद से यह ट्रेन चल रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top