All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Dharmaj Crop Guard ने पहले दिन ही दिया 12 फीसदी रिटर्न, 266 रुपये पर लिस्‍ट हुए शेयर

stock_market

Dharmaj Crop Guard Listing-कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का अच्‍छा समर्थन मिला मिला था. कई ब्रोकरेज ने निवेशकों को इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह दी थी. आज शेयर बाजार में कदम रखते ही कंपनी के शेयरों ने दहाई अंकों में रिटर्न दिया है.

नई दिल्‍ली. एग्रोकेमिकल कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड के शेयर (Dharmaj Crop Guard share listing) आज, 8 दिसंबर को एनएससी और बीएसई पर सूचीबद्ध हुए हैं. एनएसई पर कंपनी का शेयर 12.26 फीसदी प्रीमियम पर 266.05 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ है. इसी तरह बोम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर शेयर 265.95 रुपये पर लिस्‍ट हुए हैं. कंपनी का आईपीओ 28 नंवबर को खुला था और निवेशकों ने 30 नवंबर तक आईपीओ (IPO) के शेयरों के लिए बोलियां लगाई थी. आईपीओ का प्राइस बैंड 216-237 रुपये प्रति शेयर था.

ये भी पढ़ेंPension Scheme: मैरिड कपल की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार हर महीने देगी 18500 रुपये, जानें किस दिन आएगा पैसा?

समाचार लिखे जाने तक कंपनी का शेयर बीएसई पर 17.57 फीसदी तेजी के साथ 278 रुपये के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था तो एनएसई पर धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड 17.11 फीसदी तेजी के साथ 277.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. कारोबार शुरू करने के बाद एक बार एनएसई और बीएसई पर शेयर 279 रुपये का स्‍तर भी छुआ. गौरतलब है कि एनालिस्ट्स ने कहा था कि IPO निवेशकों को पहले दिन इस शेयर में दोहरे अंकों में लाभ हो सकता है.

आईपीओ के जरिए 251.15 करोड़ जुटाए
आईपीओ के जरिये कंपनी ने 251.15 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. आईपीओ में 216 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे. वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटरों ने 14.83 लाख शेयरों की बिक्री की थी. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 74.95 करोड़ जुटाए थे. कई ब्रोकरेज ने निवेशकों को इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह दी थी.

ये भी पढ़ेंइंडियन ओवरसीज बैंक का कर्ज महंगा, रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंक ने दिया झटका, कितनी बढ़ गई EMI

एनालिस्‍ट्स थे बुलिश
धर्मज क्रॉप गार्ड के आईपीओ को लेकर एनालिस्ट्स शुरू से ही बुलिश थे. मेहता इक्विटी ने तो 22 फीसदी तक के लिस्टिंग गेन की उम्मीद जताई थी. मेहता इक्विटी के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट, रिसर्च, प्रशांत शारश ताप्सी का कहना था कि शेयर बाजार के पॉजिटिव माहौल और सभी तरह के निवेशकों से आईपीओ को मिले अच्‍छे समर्थन को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि धर्मज क्रॉप के शेयर अपने इश्यू प्राइस से अधिक पर लिस्ट होंगे. उन्‍होंने दावा किया था कि शेयरों की लिस्टिंग 280 से 290 रुपये के बीच के हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top