All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

Sukhwinder Sukhu Oath: सुखविंदर सिंह सुक्‍खू आज लेंगे मुख्‍यमंत्री पद की शपथ, डिप्‍टी सीएम भी संभालेंगे कमान

Himachal New CM Oath Today: विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से कांग्रेस में मुख्‍यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई थी. बाद में पार्टी ने सुखविंदर सिंह सुक्‍खू के नाम पर अपनी मुहर लगा दी. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री को डिप्‍टी सीएम बनाने का फैसला भी लिया गया. बताया जाता है कि सुक्‍खू को ज्‍यादातर विधायकों का समर्थन हासिल है.

शिमला. कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सुखविंदर सिंह सुक्‍खू हिमाचल प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री के तौर पर रविवार को शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किए जाने की संभावना है. उनके साथ मुकेश अग्निहोत्री उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से कांग्रेस पार्टी में सीएम पद को लेकर खींचतान चल रही है. तमाम तरह के दावों और प्रतिदावों के बीच पार्टी हाईकमान ने सुक्‍खू को मुख्‍यमंत्री बनाने का फैसला किया. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 6 बार मुख्‍यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के परिवार को दरकिनार करते हुए पार्टी ने सुखविंदर सिंह सुक्‍खू पर भरोसा जताया. घोषणा से पहले वीरभद्र सिंह की पत्‍नी प्रतिभा सिंह की ओर से कई बयान सामने आए थे.

मुख्‍यमंत्री पद के लिए नाम तय होने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने गांधी परिवार के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है. सुक्‍खू ने कहा कि वह बहुत खुश है कि एक सामान्‍य परिवार से ताल्‍लुक रखने के बावजूद वह हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि एक सामान्‍य परिवार से होने के बावजूद मैं मुख्‍यमंत्री बनने जा रहा हूं. यह मौका देने के लिए मैं कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार को धन्‍यवाद देता हूं. मेरी मां ने मुझे राजनीति में जाने से कभी नहीं रोका. आज मैं यहां उनके आशीर्वाद से ही पहुंचा हूं.’ प्रतिभा सिंह के असंतुष्‍ट होने के सवाल पर सुक्‍खू ने कहा कि ऐसी कोई बान नहीं है. बता दें कि इससे पहले प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने उन्‍हें मुख्‍यमंत्री बनाने के पक्ष में नारेबाजी की थी.

युवाओं के समर्थक हैं सुक्‍खू
सुखविंदर सिंह सुक्‍खू को जमीन से जुड़ा हुआ नेता माना जाता है. मुख्‍यमंत्री पद के लिए उनका नाम तय होने की खबर सामने आने के बाद उन्‍हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. सुक्‍खू ने सोनिया और राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार चुनाव में किए गए वादों को पूरा करेगी और प्रदेश में बदलाव लाएगी. सुक्‍खू को कांग्रेस पार्टी में युवाओं को बढ़ावा देने वो नेताओं में गिना जाता है. वह एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस से भी जुड़े रहे हैं. शायद यही वजह है कि वह पार्टी में युवाओं को बढ़ावा देने के प्रबल समर्थक रहे हैं.

गांधी परिवार के वफादार
हिमाचल प्रदेश के नए सीएम बनने जा रहे सुखविंदर सिंह सुक्‍खू को गांधी परिवार को वफादार माना जाता है. वह लंबे समय से हिमाचल कांग्रेस में सक्रिय रहे हैं. वह प्रदेश अध्‍यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं. बता दें कि सुक्‍खू शिमला नगर निगम का चुनाव भी जीत चुके हैं. साल 2003 में उन्‍होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव जीता था. पार्टी ने उन्‍हें नादौन से प्रत्‍याशी बनाया था. भाजपा के प्रेम कुमार धूमल के बाद हमीरपुर से वह दूसरे नेता हैं जो हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे हैं.

(इनपुट: ANI)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top