UPI Transaction Limit: आप यूपीआई ऐप के जरिए एक लिमिट तक ही पेमेंट कर सकते हैं. हर बैंक यूपीआई ट्रांजैक्शन की एक डेली लिमिट रखते हैं.
नई दिल्ली. आजकल ज्यादातर लोग कैश की बजाय यूपीआई (UPI) के जरिए पेमेंट करते हैं. अगर आप भी यूपीआई के जरिए पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. क्या आप जानते हैं कि आपका बैंक आपके ऊपर ट्रांजैक्शन की एक लिमिट रखता है. आप यूपीआई ऐप के जरिए एक लिमिट तक ही पेमेंट कर सकते हैं. हर बैंक यूपीआई ट्रांजैक्शन की एक डेली लिमिट रखते हैं. इसका मतलब हुआ कि आप एक दिन में एक निश्चित अमाउंट तक ही पैसे भेज या रिसीव कर सकते हैं. इसके अलावा एक बार में कितना पैसा यूपीआई किया जा सकता है, इस पर भी अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग लिमिट है.
ये भी पढ़ें– Vande Bharat: अगले साल तक ट्रैक पर होंगी 75 वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए किन रूट्स पर होगा परिचालन
NPCI की गाइडलाइंस के मुताबिक, आप यूपीआई के जरिए एक दिन में 1 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन ही कर पाएंगे. यह लिमिट अलग-अलग में बैंकों में अलग-अलग हो सकती है. केनरा बैंक में रोजाना लिमिट केवल 25,000 रुपये है जबकि एसबीआई में रोजाना लिमिट 1 लाख रुपये है.
रोजाना ट्रांजैक्शन की संख्या पर भी लिमिट
मनी ट्रांसफर लिमिट के साथ, एक दिन में किए जाने वाले यूपीआई ट्रांसफर की संख्या की भी लिमिट है. दैनिक यूपीआई ट्रांसफर लिमिट 20 ट्रांजैक्शन पर निर्धारित है. लिमिट खत्म होने के बाद लिमिट रिन्यू करने के लिए 24 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है. हालांकि, अलग-अलग बैंकों में लिमिट भिन्न हो सकती है.
Paytm यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट
Paytm UPI ने यूपीआई यूजर्स के लिए हर दिन अधिकतम 1 लाख रुपये तक की लिमिट तय की है. वहीं पेटीएम से अब एक घंटे में आप सिर्फ 20,000 रुपये का ही लेनदेन कर पाएंगे. इस ऐप के जरिए एक घंटे में 5 ट्रांजैक्शन और एक दिन में सिर्फ 20 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Extra Income: सैलरी के अलावा हर महीने कमाने है 30 हजार रुपये? इस तरीके से होगी एक्स्ट्रा कमाई
Google Pay यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट
गूगल पे ने भी एक दिन में अधिकतम ट्रांजैक्शन की लिमिट10 तय की है. यूजर्स इस ऐप से एक दिन में सिर्फ 10 ट्रांजैक्शन ही कर पाएंगे. वहीं दिन में एक लाख रुपये तक की राशि इस ऐप से ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि गूगल पे ने हर घंटे ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट तय नहीं है.
PhonePe यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट
PhonePe ने भी UPI के जरिए एक दिन में अधिकतम राशि की सीमा 1 लाख रुपये तय की है. वहीं अब कोई भी इस ऐप के जरिए एक दिन में अधिकतम 10 या 20 ट्रांजैक्शन कर सकता है. PhonePe ने भी हर घंटे ट्रांजैक्शन की कोई लिमिट तय नहीं की है.
Amazon Pay यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट
Amazon Pay ने भी UPI के जरिए एक दिन में पेमेंट करने की अधिकतम लिमिट 1 लाख रुपये तय की है. वहीं इसने हर दिन ट्रांजैक्शन की लिमिट 20 रखी है. Amazon Pay ने नए यूजर्स के लिए UPI पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद शुरुआती 24 घंटों में ट्रांजेक्शन की लिमिट 5 हजार रुपये तय की है.