Shraddha Murder Case में बड़ी बात सामने आई है. महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में मिली हड्डियां श्रद्धा वालकर की ही हैं, पिता के डीएनए से हो गईं मैच, अब आगे क्या….
Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में मिली हड्डियां श्रद्धा की ही हैं. कुछ हड्डियों के नमूने श्रद्धा के पिता के डीएनए से मेल खा गए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वे श्रद्धा के ही हैं. उन्हें दिल्ली पुलिस ने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से इकट्ठा किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को FSL की टीम से आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट भी मिल गई है, इसके बाद नार्को टेस्ट की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस जांच रिपोर्ट कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश करेगी. अब दिल्ली का साकेत कोर्ट आफताब पूनावाला के लिए क्या सजा तय करती है, इसका लोगों को इंतजार है.
कहा जा रहा है कि श्रद्धा की हड्डियां-पॉलिग्राफ और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए अहम रोल अदा कर सकती हैं और आरोपी आफताब को सजा दिला सकती हैं.
बता दें कि मुंबई की रहने वाली श्रद्धा वालकर और हत्या का आरोपी आफताब पूनावाला मुंबई सेआकर दिल्ली में लिव-इन-रिलेशनशिप में साथ-साथ रहते थे. दोनों में काफी झगड़ा हुआ करता था. 18 मई की रात आफताब पूनावाला ने झगड़े के बाद श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर तेज हथियार से उसके शव को 35 टुकड़ों में काटा. सुबह वह 300 लीटर का फ्रीज खरीदकर लाया और शव के टुकड़ों में उसमें रखा.
उसके बाद वह हर रात को उन शव के टुकड़ों को महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में जाकर फेंक आता था. उसने बहुत ही शातिराना अंदाज से इस हत्या को अंजाम दिया. हत्या के बाद भी किसी को कानों कान भनक नहीं लगने दी. श्रद्धा की हत्या के बाद उसने कई लड़कियों से दोस्ती की और उनमें से कुछ को घर पर भी बुलाया करता था. उसकी एक मनोचिकित्सक दोस्त ने हत्या की बात सुनकर हैरानी जाहिर की थी.
अब सबूत हाथ आने के बाद आफताब दोषी करार दिया जा सकता है और उसे सजा हो सकती है. श्रद्धा के पिता ने उसकी फांसी की सजा की मांग की है.