All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

राहुल गांधी ने कहा- महीने में एक बार राजस्थान की पूरी कैबिनेट सड़कों पर चले, लोगों की परेशानी समझे

राहुल गांधी ने रैली में राजस्थान के मंत्रियों में कई सुझाव दिए और कहा कि राजस्थान में योजनाएं पूरी देश में सबसे सही हैं.

मालाखेड़ा (अलवर): ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रशंसा करते हुए राज्य सरकार को लोगों की परेशानियां जानने के लिए महीने में एक दिन 15 किलोमीटर की यात्रा करने का सुझाव दिया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि महीने में एक बार राजस्थान की पूरी की पूरी कैबिनेट राजस्थान की सड़कों पर चले. यहां एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “इस यात्रा में राजस्थान के नेता हर दिन 25 किलोमीटर मेरे साथ चले हैं. मैं कह रहा हूं कि 25 मत चलिए 15 किलोमीटर ही चलें. हर महीने एक दिन चुन लीजिए. आपके 30 मंत्री हैं, 33 जिले हैं. एक मंत्री को एक जिला दीजिए 15 किलोमीटर चलाइए जनता के बीच डालिए.’ कांग्रेस नेता के अनुसार,“अगर पूरी राजस्थान की सरकार महीने में एक बार चल ले तो लोगों की कठिनाई सीधे उन तक पहुंच जाएगी.”

राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा, “यह मेरा सुझाव है अगर वे करना चाहें. मुझे लगता है कि इससे कांग्रेस पार्टी का, राजस्थान का और हम सब का फायदा होगा. ” उन्होंने अशोक गहलोत सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि गरीबों के लिये शायद देश में सबसे बेहतर योजनाएं राजस्थान में हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश को रास्ता दिखा सकती है. उन्होंने कहा,“महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में यात्रा के दौरान लोग उनसे मिलते थे.. कहते थे … हमको ‘किडनी का ट्रांसप्लांट’ (गुर्दा प्रत्यारोपण) करवाना है, पैसा नहीं है.. स्टंट लगवाना है, पैसा नहीं है.. मैं पूछता था कितना पैसा लगेगा .. (तो कहते थे) 50 लाख रुपये लगेंगे…. हमारे पास नहीं है. हम किसान हैं कहां से आयेगा.. सब जगह यही होता था .. अजीब सी बात है.. राजस्थान में यह नहीं हो रहा है.”

उन्होंने कहा, “कल पहली बार दो लोगों से मिला .. एक बच्चे का ‘कोक्लियर इंप्लांट’ (सुनाई देने में मददगार) हुआ था और एक व्यक्ति जिसका ‘किडनी ट्रांसप्लांट’ हुआ था.. मैंने पूछा कितना पैसा लगा.. उन्होंने कहा कि मुफ्त में हुआ … तो चिरंजीवी योजना ने लाखों लोगों के दिल से डर मिटाया है. तो इसकी प्रशंसा करनी पड़ेगी और यह योजना पूरे देश को रास्ता दिखा सकती है.” राज्य सरकार द्वारा 1700 अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 10,000 अंग्रेजी अध्यापक नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने मंच पर बैठे मुख्यमंत्री गहलोत की ओर मुखातिब होते हुए कहा,’यह भी काम आपने बड़ा अच्छा किया है.’ साथ ही उन्होंने कहा,“यह कम है. राजस्थान के हर बच्चे को अंग्रेजी में पढ़ने का अवसर मिलना चाहिए.”

राहुल गांधी ने कहा, “तीसरा काम जो मुझे बहुत अच्छा लगा आपने महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन देने का है. आपने उनको जो पहले कष्ट होता था उसे आपने मिटाया.” उन्होंने कहा,’ यहां जो पुरुष हैं, उन्हें यह छोटी सी बात लगती है मगर इस बात को महिलाएं समझेंगी कि यह छोटी नहीं बहुत बड़ी बात है. इसके लिए भी मैं आपको धन्यवाद करता हूं.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि शहरी मनरेगा योजना से भी राजस्थान के युवाओं को जबरदस्त फायदा होता है. उन्होंने पुरानी पेंशन योजना (ओपीसी) बहाल करने के गहलोत सरकार के फैसले को भी सराहा. उन्होंने गहलोत से कहा,’ आपने विकास का काम बहुत अच्छा किया है.’ मंच पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top