Cold Wave Engulfs UP: गाजियाबाद/अमेठी. उत्तर भारत में बढ़ी ठंड के बाद कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर के साथ ही यूपी के कई जिलों में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. जहां एक और कोहरे की वजह से ट्रेन और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है वहीं, गाजियाबाद और अमेठी में स्कूल खोलने के समय में बदलाव किया गया है.
गाजियाबाद/अमेठी. उत्तर भारत में बढ़ी ठंड के बाद कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर के साथ ही यूपी के कई जिलों में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. जहां एक और कोहरे की वजह से ट्रेन और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है वहीं, गाजियाबाद और अमेठी में स्कूल खोलने के समय में बदलाव किया गया है.
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद गजियाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास ने कोहरे और ठंड को देखते हुए जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया है. 21 दिसंबर यानी बुधवार से जिले में यूपी बोर्ड, मदरसा बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसी बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे.
अमेठी में भी घने कोहरे व शीतलहर के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. अमेठी में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय सुबह 10 से 2 बजे तक संचालित होंगे. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चार-से पांच दिनों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.