Christmas 2022 Nail Art Designs: आप इस साल क्रिसमय की तैयारियों में इतना खो गईं कि खुद के लिए भी समय नहीं निकाल पाईं? तो आज आप अपने लिए समय निकाल कर इस तरह का नेल आर्ट करवा सकती हैं. आप अगर इस काम में एक्सपर्ट हैं तो यहां दिखाए नेल आर्ट डिजाइन्स को भी आप ट्राई कर सकती हैं. देखें, तस्वीरें…
इस नेल आर्ट के लिए दो उंगलियों पर पूरी तरह नेल पेंट लगवाएं और उनके ऊपर सफेद नेल पेंट से डॉट्स लगवाएं. बीच की दो उंगलियों पर तस्वीर में दिखाई नेल आर्ट बनवाएं. (Image-Instagram/tamaminails)
आप चाहें तो नाखूनों की टिप्स पर नेल पेंट लगा कर दोनों हाथों की एक-एक फिंगर पर इस तरह डिजाइन बनाएं और बाकियों पर सफेद रंग की डॉट्स बना लें. (Image-Instagram/tamaminails)
अगर आप सभी नाखूनों पर आर्ट नहीं बनवाना चाहती हैं तो आप सिर्फ अंगूठों के नाखूनों पर क्रिसमस स्पेशन स्टीकर्स या एक्सेसरीज लगवा सकती हैं. (Image-Instagram/baanleb)
अगर आप रेड नेल पेंट नहीं लगाना चाहती हैं तो इस तरह एक फिंगर नेल पर क्रिसमस ट्री, वाकियों पर काली, पीली, नारंगी और नीले रंग की नेल पेंट से हूबहू ऐसा डिजाइन बनवा सकती हैं.(Image-Instagram/trufflesnails)
किसी नेल आर्ट स्टूडियो में जा कर नेल आर्ट बनवाने का अगर आपके पास टाइम नहीं है तो आप घर पर खुद ही लाल और सफेद नेल पेंट से इस तरह की नेल आर्ट बनाएं. (Image-Instagram/studio_s_nails)