All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

EPFO : अब मिनटों में डिजिलॉकर से डाउनलोड करें UAN और PPO, जानिए प्रोसेस

EPFO

EPFO : डिजिलॉकर केंद्र सरकार की एक सरकारी ऐप है, जिसमें आप अपने सभी डॉक्युमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी स्टोर कर सकते हैं. इसके जरिए आप जरूरत पड़ने पर अपने डॉक्युमेंट्स कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं.

नई दिल्ली. ​कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है. वे अब डिजिलॉकर से UAN कार्ड, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) और स्कीम सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं. ईपीएफओ ने कहा है कि अब पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) सरकार की ई लॉकर सर्विस डिजिलॉकर पर उपलब्ध होगा. इसके बाद EPFO सब्सक्राइबर्स अपना UAN और PPO डिजिलॉकर से ही डाउनलोड कर सकते हैं.

ईपीएफआ के इस कदम से लाखों पेंशनभोगियों और PF मेंबर्स को समय से अपना डॉक्युमेंट डाउनलोड करने और उचित लाभ लेने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें – SBI Recruitment 2022-23: SBI में ऑफिसर से लेकर क्लर्क के पदों पर नौकरी की भरमार, बिना परीक्षा होगा चयन, होगी अच्छी सैलरी

क्या होता है UAN और PPO?
सैलरीड कर्मचारियों के लिए यूएएन बेहद जरूरी होता है, क्योंकि कर्मचारी अपने एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPF) अकाउंट्स को ट्रैक करते हैं. वहीं, PPO एक 12 अंकों को यूनिक नंबर होता है, जिसकी मदद से पेंशनभोगियों को पेंशन प्राप्त करने में आसानी होती है. बता दें​ कि पेंशनभोगियों को हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय PPO नंबर की बेहद आवश्चयकता होती है.

क्या है डिजिलॉकर?
डिजिलॉकर केंद्र सरकार की एक सरकारी ऐप है, जिसमें आप अपने सभी डॉक्युमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी स्टोर कर सकते हैं. इसके जरिए आप जरूरत पड़ने पर अपने डॉक्युमेंट्स कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं. इस ऐप पर अपना अकाउंट खोलने के लिए आपको 12 अंकों का आधार नंबर देना होता है.

ये भी पढ़ें – SBI WhatsApp Banking : वॉट्सऐप पर मिलेगी पेंशन स्लिप और बैलेंस की जानकारी! जानिए पाने का तरीका

डिजिलॉकर पर कैसे एक्सेस करें UAN या PPO नंबर

>> इसके लिए सबसे पहले आपको https://digilocker.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा.

>> इस वेबसाइट पर आपको ‘Sign In’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

>> अगले स्टेप में आपको आधार नंबर व यूजरनेम डालना होगा.

>> इस नंबर के डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. इस ओटीपी के भरने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर​ क्लिक करना होगा.

>> अगले स्टेप में आपको 6 अंकों का एक सिक्योरिटी पिन डालकर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करना होगा.

>> इसके बाद ‘Issued Documents’ के विकल्प पर क्लिक करें.

>> अब एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर ‘Get more issued documents’ दिया होगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा.

>> ‘Central Government’ टैब के नीचे ‘Employees Provident Fund Organization’ पर क्लिक करें.

>> आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको UAN पर क्लिक करने के बाद अपना यूएएन नंबर डालें. इसके बाद ‘Get Document’ पर क्लिक करें.

>> ऐसा करने पर आपका डेटा इश्यूड डॉक्युमेंट सेक्शन में सेव हो जाएगा. यहां से आप अपना यूएएन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे यूज करें डिजिलॉकर
आप डिजिलॉकर की वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर अपने स्मार्टफोन पर ये ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. अपने आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए OTP की मदद से आप अपना यूजर आईडी जेनरेट कर सकते हैं. अगर किसी संस्था ने आपका e Document सबमिट किया है तो उसे आप यहां से एक्सेस कर सकते हैं. आप खुद भी अपना डॉक्युमेंट सबमिट कर e Sign कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top