All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

उत्तराखंड में मिले पाकिस्तानी झंडे और गुब्बारे, लाहौर हाईकोर्ट का वकील बोला-हमने उड़ाए थे

Pakistan Flag and Balloons: पाकिस्तानी वकील अफजल ने एक जनवरी को फेसबुक पर एक और पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनका बैनर इंडिया में मिला है औऱ ये बैनर गुब्बारे उन्होंने ही उड़ाए थे.

चिन्यालीसौड़. उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा गांव के जंगल में बीते 29 दिसंबर को करीब 200 से 250 गुब्बारे मिले थे. इनके साथ एक पाकिस्तानी झंडा और लाहौर हाईकोर्ट का बैनर भी था. जंगल में इस सामग्री के मिलने से स्थानीय प्रशासन व जांच एजेंसियां सकते में थी. केंद्रीय व स्थानीय जांच एजेंसियां लगातार स्थानीय निवासियों से भी इस संबंध में जानकारी जुटा रही थी. हालांकि शुरु से ही यह माना जा रहा था कि उक्त सभी चीजें पाकिस्तान से ही उड़ कर आई हैं.

ये भी पढ़ें – ऋषभ पंत की जान बचाने वाले बस ड्राइवर और कंडक्टर को उत्तराखंड सरकार करेगी सम्मानित: CM धामी

अब लाहौर हाईकोर्ट के एक वकील की सोशल मीडिया पोस्ट ने इसे स्पष्ट कर दिया है. लाहौर हाईकोर्ट के वकील उमर अफजल ने फेसबुक पर कुछ वीडियो व फोटो अपलोड की हैं, जिनमें लाहौर में आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के दौरान गुब्बारों के साथ पाकिस्तानी झंडा व लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर उड़ाया जा रहा है. उक्त पोस्ट अफजल ने 27 दिसंबर को दोपहर बाद 2 बजकर 17 मिनट पर की है.

पाकिस्तानी वकील अफजल ने एक जनवरी को फेसबुक पर एक और पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनका बैनर इंडिया में मिला है औऱ ये बैनर गुब्बारे उन्होंने ही उड़ाए थे. अब पाकिस्तानी झंडे और लाहौर हाईकोर्ट के बैनर के पाकिस्तान से ही उड़ कर आने की पुष्टि होने पर प्रशासन के साथ ही जांच एजेंसियों ने भी राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें – Rishabh Pant: ‘आप फाइटर हो’, कोच द्रविड़ ने पंत की रिकवरी के लिए मांगी दुआ; हार्दिक ने कही ये बात

हिमाचल औऱ पंजाब में मिलते रहते हैं गुब्बारे

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पाकिस्थानी झंडे जैसे गुब्बारे अक्सर मिलते रहते हैं. इसके अलावा, पंजाब में भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. दरअसल पंजाब का बॉर्डर पाकिस्तान से लगता है और ऐसे में गुब्बारे उड़कर भारतीय सीमा में पहुंच जाते हैं. हालांकि, पुलिस औऱ प्रशासन ऐसे मामलों पर सतर्कता बरतता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top