All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan: अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाए तो कौन होता है ₹2000 की किस्त का हकदार, यहां जानें डीटेल

PM Kisan: केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान को सालाना 6000 रुपए की किस्त दी जाती है, लेकिन अगर लाभार्थी की मौत हो जाए ये इस किस्त का फायदा किसे मिलता है.

PM Kisan: केंद्र सरकार की ओर से किसानों की आय को दोगुना करना और किसानों की आर्थिक स्थिति को और बेहतर करने के उद्देश्य से पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की गई थी. इस योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी और तब से हर साल किसानों को 6000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. हालांकि ये 6000 रुपए 3 समान किस्तों में दिए जाते हैं. ये किस्तें किसानों को साल में 3 बार यानी कि 4-4 महीने के अंतराल में मिलती हैं. आने वाले समय में जल्द ही किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त (13th Installment) जारी कर दी जाएगी. ऐसे में 13वीं किस्त तभी मिलेगी, जब रजिस्ट्रेशन पहले से कराया हुआ होगा. लेकिन क्या आपने सोचा है कि मानो अगर इस योजना में लाभार्थी की मौत हो जाए तो इसका फायदा किसे मिलेगा, यहां जानिए.

ये भी पढ़ें- NPS Claim Benefits: अचानक हो गई मौत तो कौन होगा पेंशन का हकदार, जानिए क्लेम की पूरी प्रक्रिया

किसान की मृत्यु पर किसे मिलता है फायदा

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को 13वीं किस्त जल्द ही जारी हो जाएगी. अगर आप इस स्कीम के तहत रजिस्टर्ड किसान हैं तो आपको इस स्कीम का फायदा मिल जाएगा. लेकिन अगर दुर्घटनावश या आकस्मिक किसी किसान (Farmers) की मृत्यु हो जाए तो इस स्कीम का फायदा मिलता जरूर है. 

अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाए तो कृषि योग्य भूमि का मालिकाना हक रखने वाले उस किसान के वारिस को इस योजना का लाभ मिलता है. हालांकि किसान के उस वारिस को अलग से पोर्टल में खुद को रजिस्टर कराना होगा. इसके अलावा ये भी देखा जाएगा कि ये वारिस किसान सरकार की शर्तों पर खरा उतरता है या नहीं. 

PM Kisan Samman Nidhi में कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना है
‘New Farmer Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है
किसान को अपना आधार नंबर दर्ज करना है
कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना है

ये भी पढ़ें- गलत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गए पैसे? घबराएं नहीं तुरंत वापिस पाने के लिए करें यह काम

किस्त का फायदा उठाने के लिए e-KYC जरूरी

बता दें कि पीएम किसान सम्मान योजना के तहत स्कीम का फायदा उठाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है. बिना ई-केवाईसी के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पैसे नहीं आएंगे. पीएम किसान सम्मान के अलावा पीएम मोदी इस कार्यक्रम वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना को भी लॉन्च करेंगे. 

मदद के लिए यहां कर सकते हैं संपर्क

सरकार ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर-1555261 और 1800115526 या 011-23381092 दिया है. ये नंबर टोल फ्री हैं. इसके साथ ही आप PM Kisan Yojana की ऑफिशियल ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top