All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs SL: भारत की जीत के लिए इस प्लेयर का फॉर्म में आना बहुत जरूरी, इरफान पठान की बड़ी सलाह

India vs Sri Lanka: भारत के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. इसलिए भारतीय टीम की जीत के लिए रोहित शर्मा का फॉर्म में आना बहुत ही जरूरी है. 

India vs Sri Lanka ODI Series: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज (10 जनवरी को) खेलेगी. श्रीलंका सीरीज से ही भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड की तैयारियां शुरू करेगी. भारत ने अब तक सिर्फ दो बार ही वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. पहला 1983 में कपिल देव की कमान में और दूसरा साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में. तब से ही टीम इंडिया इस ट्रॉफी से महरूम है. वनडे वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का फॉर्म में आना बहुत ही जरूरी है. 

ये भी पढ़ें- PM Kisan: अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाए तो कौन होता है ₹2000 की किस्त का हकदार, यहां जानें डीटेल

रोहित का फॉर्म में आना बहुत जरूरी 

श्रीलंका के खिलाफ भारत गुवाहाटी में मंगलवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस क्रम में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि कप्तान रोहित शमा का फॉर्म में वापस आना टीम के लिए काफी अहम होगा. रोहित को दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी.

इरफान पठान ने दिया ये बयान 

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर ‘फॉलो द ब्लूज’ शो में कहा, ‘देखिए, भारत के लिए एक सफेद गेंद के क्रिकेटर के रूप में रोहित शर्मा ने पिछले कुछ सालों में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है और उन्हें इस फॉर्म को जारी रखना है. उनकी फॉर्म में वापसी के साथ-साथ फिटनेस एक चुनौती होगी, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है वह इन चुनौतियों को पूरी तरह से संभालने में सक्षम होंगे.’

ये भी पढ़ें- गलत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गए पैसे? घबराएं नहीं तुरंत वापिस पाने के लिए करें यह काम

खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित 

रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के खतरनाक ओपनर्स में होती है. लेकिन पिछले कुछ समय से वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. 2019 में पिछले वनडे विश्व कप के बाद से रोहित ने 18 पारियों में 44 की औसत और 96 की स्ट्राइक रेट से 745 रन बनाए हैं. चोट से वापस आना कभी आसान नहीं होता और रोहित शर्मा के लिए वापसी करना सबसे बड़ी चुनौती होगी. जो एक कप्तान के लिए महत्वपूर्ण है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top