All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

कोरोना में दिल्‍ली के आयुर्वेद अस्‍पताल में जीरो मौत, कनाडाई इंडोलॉजिस्‍ट बोले, ये चमत्‍कार है

Zero covid Death in AIIA: कोरोना महामारी के दौरान जब पूरे विश्‍व भर में कोरोना वायरस की वजह से मौतों की गिनती करना मुश्किल हो रहा था, ऐसे समय में दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्‍थान में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई.

नई दिल्‍ली. कोरोना महामारी ने जहां पूरे विश्‍व में हाहाकार मचा दिया था और लगभग सभी देशों में लाशों का अंबार लग गया था, वहीं भारत में दिल्‍ली का एक अस्‍पताल ऐसा भी था जहां कोरोना की वजह से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. यहां कोरोना के दौरान हजारों की संख्‍या में मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भर्ती हुए थे लेकिन आयुर्वेदिक इलाज के बाद सभी को बचा लिया गया और जीरो मौत रिकॉर्ड की गई. यह अस्‍पताल था दिल्‍ली का अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्‍थान.

ये भी पढ़ें–  Cholesterol Remedy: बढ़ गया है कोलेस्ट्रॉल लेवल तो धमनियों में जमा घी-तेल पिघला सकता है बस 1 जादुई फल!

एआईआईए में गुरुवार को पहुंचे कनाडा के इंडोलॉजिस्‍ट जेफ्री आर्मस्ट्रांग ने कोरोना काल में किए गए इस बेहतरीन काम को चमत्‍कार बताया है. उन्‍होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्‍सक भारतीय संस्‍कृति के व्‍हाइट ब्‍लड सेल्‍स (White Blood Cells) यानि श्‍वेत रक्‍त कणिकाएं हैं. भारत ही नहीं बल्कि अब विश्‍व भर फैल चुके आयुर्वेद की क्षमताओं को लेकर भी उन्‍होंने कहा कि यह आयुर्वेद की शक्ति ही थी जिसने कोरोना महामारी में कोरोना से हो रही मौतों के दौरान ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA) दिल्‍ली में जीरो मोर्टेलिटी रेट को कायम रखा.

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का दौरा करते हुए उन्होंने यहां मौजूद उपचार और संसाधनों की तारीफ करते हुए कहा कि ये संस्‍थान विश्व की अमूल्‍य धरोहर है और कोविड में जो भी इसने काम किया वह किसी चमत्कार से कम नहीं है. आयुर्वेद के ये चिकत्सक शरीर में रोग के प्रति रोधक क्षमता बढ़ाने वाले श्वेत रक्त कण हैं.

ये भी पढ़ें– Milk Drinking Timing: दिन में किस वक्त दूध पीना सेहत के लिए रहता है सही? जिससे शरीर बनता फिट और तंदरुस्त, जानें सही समय

वहीं इस दौरान संस्थान की निदेशक प्रोफेसर डॉ. तनूजा मनोज नेसरी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि जेफरी अब अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान परिवार का हिस्सा हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान विगत पांच सालों में लगभग 15 लाख मरीजों की सेवा कर चुका हैं और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है.

बता दें कि गुरुवार को कनाडा के मशहूर इंडोलॉजिस्ट, लेखक और आयुर्वेदिक एस्‍ट्रोलॉजर जेफ्री आर्मस्ट्रांग पहुंचे. जहां उन्‍होंने हाल ही में लिखी अपनी किताब द भगवद गीता-कम्स अलाइव के बारे में चर्चा की. जिसमे उन्होंने भगवान् श्री कृष्ण (Lord Sri Krishna) के सन्देशों को प्रभावी ढंग से दुनिया के सामने रखने की कोशिश की है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top