All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Neem Karoli Baba: कौन हैं नीम करोली बाबा? जिनका आशीर्वाद पाकर धन्य हुए विराट-जुकरबर्ग जैसे सेलिब्रिटी

Neem Karoli Baba Miracles: नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) के आश्रम में श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं. मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) को भी उनसे प्रभावित बताया जाता है.

Baba Neem karoli: नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) के दुनियाभर में फॉलोअर्स हैं. नीम करोली बाबा को नीब करौरी बाबा (Neeb Karori Baba) के नाम से भी जाना जाता है. नीम करोली बाबा एक हिंदू धर्मगुरु हैं. नीम करोली बाबा को उनके अनुयायी महाराज जी कहकर भी संबोधित करते हैं. बताया जाता है कि नीम करोली बाबा बजरंग बली के भक्त थे. नीम करोली बाबा को भक्ति योग से भगवान की उपासना करने वाला बताया जाता है. नीम करोली बाबा ने हमेशा दूसरों की सेवा पर जोर दिया. वो इसे भगवान की भक्ति का सबसे अच्छा माध्यम मानते थे.

ये भी पढ़ेंVastu Tips: बेडरूम के इन दोषों से जीवन में आती है दरिद्रता, पाई-पाई को हो जाते हैं मोहताज

नीम करोली बाबा कौन हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीम करोली बाबा का जन्म लक्ष्मण नारायण शर्मा के घर हुआ था. कम उम्र में ही उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था और संत बन गए थे. हालांकि, बाद में अपने पिता के समझाने के बाद वे घर लौट आए थे. फिर साल 1958 में उन्होंने एक बार फिर घर छोड़ दिया. इसके बाद वो नीम करोली गांव पहुंचे. इस तरह भटकते हुए साधु के रूप में उनकी जीवन यात्रा की शुरुआत हुई. बाद में नीम करोली बाबा ने नीम करोली में एक आश्रम और हनुमान जी का मंदिर भी बनवाया.

कब मशहूर हुए नीम करोली बाबा?

नीम करोली बाबा 1960 और 70 के दशक में तब ज्यादा मशहूर हो गए जब कई अमेरिकी भारत आए और नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे. बाबा नीम करोली का देहांत 11 सितंबर, 1973 को हो गया था.

ये भी पढ़ें सूखी तुलसी: सूख जाए तुलसी का पौधा तो तुरंत करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल!

तमाम सेलिब्रिटी पहुंचे चुके हैं बाबा के आश्रम

स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का के साथ हाल ही में नीम करोली बाबा आश्रम पहुंचे थे. इससे पहले फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और अमेरिकी बिजनेसमैन स्टीव जॉब्स भी नीम करोली बाबा के आश्रम आ चुके हैं.

जान लें कि साल 2015 में मार्क जुकरबर्ग तब नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए आए थे जब फेसबुक मुश्किल दौर से गुजर रहा था. बाद में दावा किया गया कि एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने जुकरबर्ग को नीम करोली बाबा के आश्रम जाने की सलाह दी थी. गौरतलब है कि अमेरिकन एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स ने भी एक इंटरव्यू में दावा किया था कि वो नीम करोली बाबा से बहुत प्रभावित है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top