All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SCSS, SSY, PPF अकाउंट को बैंक से पोस्ट ऑफिस में कर सकते हैं ट्रांसफर? जानें क्या कहते हैं नियम

sukanya

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खातों को क्या पोस्ट ऑफिस से बैंक में या बैंक से पोस्ट ऑफिस में कैसे कर सकते हैं ट्रांसफर.

नई दिल्ली. अगर आप भी वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में से किसी एक का लाभ लेते हैं. तो आप अपने अकाउंट को पोस्ट ऑफिस से बैंक में या बैंक से पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य डाकघर की छोटी बचत योजनाओं के खातों को किसी दूसरे सीबीएस डाकघर में ट्रांसफर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंIDFC फर्स्ट बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, जानिए किस अवधि पर मिल रहा 7.55% इनटरेस्ट

जानिए SCSS अकाउंट को पोस्ट ऑफिस से बैंक में या बैंक से पोस्ट ऑफिस में कैसे ट्रांसफर करें.

एससीएसएस खाते को ट्रांसफर करने के लिए, आपको उस बैंक/डाकघर की शाखा में जाना होगा, जहां आपका खाता है, और जहां आप अपना खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस डाकघर/बैंक के पूरे पते के साथ ट्रांसफर आवेदन अनुरोध जमा करें.

इंडिया पोस्ट वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, SCSS खाताधारकों को संबंधित डाकघर में पासबुक और निर्धारित शुल्क (100 रुपये + GST) के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करना आवश्यक है.

>> PPF अकाउंट को पोस्ट ऑफिस से बैंक में या बैंक से पोस्ट ऑफिस में कैसे ट्रांसफर करें
पीपीएफ खाते को ट्रांसफर करने के लिए, आपको उस बैंक/डाकघर की शाखा में जाना होगा, जहां आपका खाता है, और जहां आप अपना खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस डाकघर/बैंक के पूरे पते के साथ ट्रांसफर आवेदन अनुरोध जमा करें.

इंडिया पोस्ट वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, पीपीएफ खाताधारकों को संबंधित डाकघर में पासबुक और निर्धारित शुल्क (100 रुपये + जीएसटी) के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करना आवश्यक है.

ये भी पढ़ेंPPF Investment: ये गलती मत करना! पीपीएफ खाते में इस कैलकुलेशन के हिसाब से करें इंवेस्टमेंट

>> SSY अकाउंट को पोस्ट ऑफिस से बैंक में या बैंक से पोस्ट ऑफिस में कैसे ट्रांसफर करें
SSY खाते को ट्रांसफर करने के लिए, आपको उस बैंक / डाकघर की शाखा में जाना होगा, जहाँ आपका खाता है, और डाकघर / बैंक के पूरे पते के साथ एक ट्रांसफर आवेदन अनुरोध जमा करें जहाँ आप अपना खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं.

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, SSY खाताधारकों को संबंधित डाकघर में पासबुक और निर्धारित शुल्क (100 रुपये + GST) के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करना आवश्यक है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top