All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

सर्दियों में हर वक्त आता है आलस? एनर्जी से भरपूर इन चीजों को करें डाइट में शामिल

सर्दियों में ठंड लगने के कारण आलस, एनर्जी की कमी और ज्यादा नींद आती है. हर वक्त ऐसा लगता है कि मानो बस रजाइ या कंबल में पड़े रहें. ऐसे में खुद को अगर आप को एनर्जेटिक महसूस करवाना चाहते हैं, तो डाइट में कुछ चीजों को शामिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें–Luxury Life On River: 3200 Km की नदी यात्रा करेगा मेड इन इंडिया गंगा विलास क्रूज, जानिये खासियत

सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों को एक अलग की तरह की थकान और आलस का सामना करना पड़ता है. सर्दियों के मौसम में ठंड बढ़ते ही लोगों को अपने रोजाना के काम करने और कंबल या रजाई से बाहर निकलने में काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लेकिन कुछ काम ऐसे है जिन्हें आपको चाहे सर्दी हो या गर्मी करना ही पड़ता है. गर्मियों की तुलना में सर्दियों के मौसम में लोगों को एनर्जी की जरूरत काफी ज्यादा होती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सर्दियों के मौसम में खाने से आपको बिल्कुल भी थकान और आलस नहीं आएगा साथ ही ये सभी चीजें आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होती है. आइए जानते हैं इन विंटर फूड्स के बारे में –

ये भी पढ़ें– एक ही प्रोडक्ट के लिए औरतें चुका रही हैं पुरुषों से ज्यादा कीमत, यहां किया गया Pink Tax बैन

सर्दियों में इन चीजों को खाने से मिलती है इंस्टेंट एनर्जी

हमारे किचन में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित होती है लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें खाने से आपको सर्दियों में इंस्टेंट एनर्जी मिलती है. ये सभी चीजें सर्दियों में आपकी एनर्जी को बूस्ट करने का काम करती हैं.

सर्दियों में एनर्जी बूस्ट करने के लिए खाएं ये चीजें-

ये भी पढ़ें– Gold rate today: नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सोना, इंटरनेशनल मार्केट में 1900 डॉलर के पार, क्या 57000 होगा गोल्ड?

नट्स- सर्दियों में नट्स आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं. अगर आपको भूख लगी है और एनर्जी चाहिए तो आप नट्स खा सकते है. बादाम, अखरोट और पिस्ता आमतौर पर सभी घरों में आसानी से मिल जाते हैं. इनमें ओमेगा 3 फैटी एसिड और प्रोटीन होता है.

ये भी पढ़ें– क्या SBI में नहीं होता ‘लंच टाइम’? बैंक ने कह दी है ये बड़ी बात, आप भी जान लीजिए

खजूर मिल्कशेक- खजूर में विटामिन, नेचुरल शुगर जैसे ग्लूकोज,सुक्रोज और फ्रुक्टोज होता है. जो आपको एनर्जी और ताकत देते हैं.

ये भी पढ़ें– FD पर होगी ज्यादा कमाई, इस फॉरेन बैंक ने ब्याज दरों में किया इजाफा, जानिए नए रेट्स

मौसमी फल- सर्दियों में हरी सब्जियों के साथ गी बहुत से ऐसे फ्रूट्स भी आते हैं जिन्हें आपको अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए जैसे- संतरा, स्ट्रॉबेरीज, चीकू,अमरूद, अंगूर.

अंडे- सर्दियों में रोजाना एक अंडा खाना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. अंडों में प्रोटीन के साथ ही विटामिन डी 3 भी होता है जो आपको इंस्टेंट एनर्जी दे सकता है.

ये भी पढ़ें– Post Office की इस स्कीम में ₹10,000 जमा पर हर महीने मिल रहा इतना रिटर्न, जानें ब्याज दर-निवेश लिमिट और सबकुछ

शकरकंद- शकरकंद पोषक तत्वों से भरपूर फूड है. 100 ग्राम शकरकंद में 90 कैलोरी और 24 ग्राम हेल्दी कार्ब्स होता है. ऐसे में सर्दियों में इसे खाना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे आपको अत्यधिक मात्रा में एनर्जी मिलती है.

मेथी-पाक- सर्दियों में मेथी-पाक खाना काफी फायदेमंद साबित होता है. ये एक स्वीट डिश होती है जिसे मेथी के बीज, आटा, नट्स और कुछ मसालों के साथ बनाया जाता है. इससे आपके शरीर को गर्माहट के साथ ही इंस्टेंट एनर्जी भी मिलती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top