All for Joomla All for Webmasters
टेक

134 शहरों तक पहुंच गई Jio की 5G सर्विस, कंपनी ने दिया डेटा पैक का तोहफा भी…

jio

Reliance Jio अपनी 5जी सेवाओं को देश के कोने-कोने में तेजी से फैलाने पर काम कर रही है. कंपनी ने अपनी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाते हुए सात राज्यों के 16 और शहरों में अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है. जियो ने जिन नए शहरों में 5G सेवाएं शुरू की है उनमें काकीनाडा, कुरनूल (आंध्र प्रदेश), सिलचर (असम), दावणगेरे, शिवमोग्गा, बीदर, होसपेट, गडग-बेतागेरी (कर्नाटक), मलप्पुरम, पलक्कड़, कोट्टायम, कन्नूर (केरल), तिरुपुर (तमिलनाडु), निजामाबाद, खम्मम (तेलंगाना) और बरेली (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें –Budget 2023: अब रेलवे की बारी! मोदी सरकार उठा सकती है बड़ा कदम, बजट में ट्रेनों को लेकर हो सकता है ये खुलासा

रिलायंस जियो इन 16 शहरों में 5G सेवाएं शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलिकॉम आर्म जियो ने कहा कि इन शहरों में जियो यूजर्स बिना किसी अडिशनल चार्ज के 1 Gbps+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा जियो वेलकम ऑफर के तहत इस्तेमाल कर पाएंगे.

टेलिकॉम कंपनी ने एक बताया कि जियो ने हाल ही में मकर संक्रांति के अवसर पर छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में अपनी 5G कनेक्टिविटी सेवाओं की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें – Microsoft Layoff Today: माइक्रोसॉफ्ट कंपनी आज हजारों कर्मचारियों की कर सकती है छंटनी, 11000 लोगों की जा सकती है नौकरी!

Jio प्रवक्ता ने कहा ‘हमें 7 राज्यों के 16 अतिरिक्त शहरों में Jio True 5G सेवाओं को रोलआउट करने पर गर्व है, अब ऐसे शहरों की कुल संख्या 134 हो गई है. उन्होंने कहा कि हमने देश भर में True 5G रोलआउट की स्पीड बढ़ाई है. क्योंकि हम चाहते हैं कि हर जियो यूजर नए साल 2023 में जियो True 5G टेक्नोलॉजी का फायदा उठा सके.

जियो की ट्रू 5जी सर्विस लॉन्च के साथ ग्राहकों को न सिर्फ सबसे अच्छा नेटवर्क मिलेगा बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी के क्षेत्रों में विकास के कई अवसर भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें – Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, रिकॉर्ड हाई से गिरा नीचे, चांदी की चमक जारी, ये रहे आज के भाव

Jio ने लॉन्च किया 5G डेटा पैक

खास बात ये है कि नेटवर्क प्रोवाइडर ने अपना पहला 5G डेटा पैक भी लॉन्च कर दिया, जिसकी कीमत 61 रुपये है और यह 6GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है, जिसके बाद स्पीड घटकर 64 kbps हो जाएगी. ये 119 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये, 199 रुपये और 209 रुपये के प्रीपेड प्लान पर लागू है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top