All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

गौतम अडानी की कंपनी दे रही कमाई का मौका, बजट से पहले आएगा FPO…शेयरों की कीमत तय

gautam_adani (1)

Adani Enterprises FPO: अडानी इंटरप्राइजेज में बीते साल सितंबर 2022 तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.63 फीसदी थी, जबकि शेष 27.37 फीसदी सार्वजनिक शेयरहोल्डर्स के पास था. इस एफपीओ के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी में कमी आएगी.

एशिया के सबसे अमीर गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी में निवेश करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको जल्द ये मौका मिलने जा रहा है. दरअसल, अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (Adani Enterprises FPO) के जरिए 20,000 रुपये जुटाने की तैयारी है. बुधवार को इस एफपीओ के लिए 3,112 रुपये प्रति शेयर फ्लोर प्राइस (Floor Price) तय कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंHow To Activate Inactive PPF Account: निष्क्रिय पीपीएफ खाते को कैसे करें सक्रिय, एक्टिवेट नहीं रहने पर एमर्जेंसी में हो सकती है दिक्कत

27 जनवरी को खुलेगा FPO

Adani Enterprises का एफपीओ 27 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा. सभी कैटेगरी के इन्वेस्टर्स के लिए FPO का कैप प्राइस 3,276 रुपये प्रति शेयर है. इसके तहत​मिनिमम लॉट साइज चार शेयरों का होगा. इन्वेस्टर्स 31 जनवरी तक इसे सब्सक्राइब कर सकेंगे. अलॉटमेंट बजट के बाद तीन फरवरी होगा. इसके अलावा रिफंड प्रोसेस के लिए 6 फरवरी और डीमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होने की डेट 7 फरवरी निर्धारित की गई है. इसकी लिस्टिंग डेट 8 फरवरी 2023 है.

पांच साल में इतना चढ़ा स्टॉक

अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ के लिए एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) 25 जनवरी 2023 तक बोली लगा सकते हैं. गौतम अडानी की इस कंपनी का स्टाक बीते एक साल में ही अपने निवेशकों को 94 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है. वहीं बीते पांच साल की चाल को देखें तो ये 1,750 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. वहीं शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद से कंपनी के शेयरों ने अपने इन्वेस्टर्स को 25 गुना रिटर्न देने का काम किया है.

Retail निवेशकों को छूट

रिपोर्ट की मानें तो रिटेल निवेशकों को 10 फीसदी प्रति शेयर डिस्काउंट पर शेयर ऑफर किया जाना तय हुआ है. इस हिसाब से देखें तो अडानी इंटरप्राइजेज ने रिटेल पार्ट में बोली लगाने वाले इन्वेस्टर्स को इस एफपीओ में 64 प्रति इक्विटी शेयर की छूट दी है. एफपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 3.5 फीसदी घट जाएगी.

ये भी पढ़ें–  EPFO: अब नहीं लगाने होंगे ईपीएफओ दफ्तर के चक्कर, कई सुविधाएं हुईं ऑनलाइन, एक ही ऐप पर मिलेगा सबकुछ

क्या होता है FPO?

फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) दरअसल, किसी कंपनी के लिए पैसे जुटाने का एक तरीका होता है. जो कंपनी पहले से शेयर मार्केट में लिस्टेड होती है, वो इन्वेस्टर्स के लिए नए शेयर ऑफर करती है. ये शेयर बाजार में मौजूद शेयरों से अलग होते हैं. इनमें ज्यादातर स्टॉक्स प्रोमोटर्स जारी करते हैं. मतलब अपने हिस्से के शेयरों को बाजार में सेल करते हैं. अडानी इंटरप्राइजेज में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी करीब 72 फीसदी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top