All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today: क्या सस्ता हुआ है सोना? MCX पर इस लेवल पर कर रहा ट्रेड, देख लें बाजार का भाव

gold

Gold Price Today: सोना अपने रिकॉर्ड हाई के बराबर बना हुआ है लेकिन फिर भी यह पिछले दो दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव में कारोबार कर रहा है. वहीं सर्राफा बाजार में सोना (Sarafa gold price) सस्ता हुआ है.

Gold Price Today: सोना पिछले दो दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव में कारोबार कर रहा है. हालांकि, यह फिर भी अपने रिकॉर्ड हाई के बराबर बना हुआ है. सर्राफा बाजार में सोना (Sarafa gold price) सस्ता हुआ है. वहीं, आज 19 जनवरी, 2023 की सुबह वायदा बाजार (Gold Future Price) में यह मामूली गिरावट पर था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold) पर सुबह 09:20 के आसपास गोल्ड 11 रुपये या 0.02% की नगण्य गिरावट के साथ 56,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. पिछले सत्र में यह 56,286 रुपये पर बंद हुआ था. अगर सिल्वर फ्यूचर को देखें तो इसमें ठीक-ठाक गिरावट आई थी. सिल्वर एमसीएक्स पर 250 रुपये या 0.37% की गिरावट दर्ज कर रहा था, यह 67,977 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था. पिछले सत्र में यह 68,227 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें–  चीन छोड़ भारत आएंगी Apple की 14 सप्‍लायर कंपनियां, सरकार से मिली मंजूरी, अब देश में सस्‍ता मिलेगा iPhone!

सर्राफा बाजार में क्या हैं सोने के भाव? (Sone ka bhav)

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 56,526 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,631 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 52 रुपये की तेजी के साथ 69,694 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 

IBJA के Gold-Silver Rates

अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.

Gold Jewellery Retail Selling Rate

– Fine Gold (999)- 5,675
– 22 KT- 5,676
– 20 KT- 5,539
– 18 KT- 4,597
– 14 KT- 3,661
– Silver (999)- 68,993

(गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

ये भी पढ़ें–  Microsoft Layoffs: 10,000 कर्मचारियों की छंटनी पर कंपनी का बड़ा फैसला, सत्या नडेला बोले- जरूरी था

IBJA  के कल के क्लोजिंग रेट

– 999- 56,755 रुपये प्रति 10 ग्राम 
– 995- 56,528
– 916- 51,988
– 750- 42,566
– 585- 33,202
– Silver- 68,993

(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

Gold-Silver Comex Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड बढ़त के साथ 1,911 डॉलर प्रति के लेवल के आसपास दर्ज हुआ. वहीं, सिल्वर गिरावट के साथ 23.57 डॉलर प्रति औंस पर था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top