All for Joomla All for Webmasters
खेल

रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर जारी किया दो शब्‍दों का संदेश…बेकाबू हुए CSK के फैन्‍स

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का बीते सीजन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की कप्‍तानी का अनुभव खास अच्‍छा नहीं रहा. कप्‍तानी से हटने के बाद उनके चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से रिश्‍ते भी खराब हो गए. बीते साल उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से सीएसके से जुड़े ट्वीट भी डिलीट कर दिए थे.

नई दिल्‍ली. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बीते एक साल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) से रिश्‍ते किसी से छुपे नहीं हैं. रह-रह कर खबरें आती रही कि जडेजा सीएसके का साथ छोड़ने जा रहे हैं. बार-बार फ्रेंचाइजी की तरफ से इस तरह की खबरों पर सफाई दी गई. रविवार को जड्डू ने सोशल मीडिया पर दो शब्‍दों का ऐसा शेयर किया जिससे चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के फैन्‍स बेकाबू हो गए. बड़ी संख्‍या में फैन्‍स की तरफ से इसपर अब प्रतिकिया दी जा रही है.

ये भी पढ़ें–  IND vs NZ: रोहित-विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे आखिरी वनडे मैच! जानिए क्या है ये पूरा मामला

दरअसल, रवींद्र जडेजा अब फिट हो गए हैं और भारतीय टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच रविवार दोपहर को उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, “वडक्कम चेन्‍नई.” तमिल भाषा में वडक्‍कर शब्‍द का मतलब नमस्‍ते करना होता है. जड्डू ने अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट में ज्‍यादा कुछ तो नहीं लिखा लेकिन इन दो शब्‍दों से यह साफ हो गया कि जडेजा आने वाले आईपीएल सीजन में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए ही खेलने वाले हैं.

ऐसे में रवींद्र जडेजा के इस मैसेज के बाद बड़ी संख्‍या में फैन्‍स की तरफ से भी रिएक्‍शन आने लगे. चेन्‍नई के फैन्‍स इस ऑलराउंडर का साथ टीम को मिलने से बेहद खुश हैं. बीते सीजन धोनी के स्‍थान पर जडेजा को चेन्‍नई फ्रेंचाइजी का कप्‍तान बनाया गया था. हालांकि यह अनुभव जड्डू के लिए खास अच्‍छा नहीं रहा. यही वजह है कि जडेजा टूर्नामेंट खत्‍म होने से पहले ही कप्‍तानी से हट गए थे.

Jaddu waiting for your rocking performances…😃😃 pic.twitter.com/Pu8zYC2cD0

ये भी पढ़ें–  IND vs NZ: भारत ने नंबर-1 न्यूजीलैंड को 8 विकेट से धोया, घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज भी जीती

बाद में फिर से धोनी ने ही टीम की कमान संभाली. आग में घी डालने का काम माही के उस बयान ने किया जिसमें उन्‍होंने कहा था कि वो हर बार चम्‍मच से जडेजा को स्‍पून फीडिंग नहीं कर सकते. यानी वो कप्‍तानी की हर छोटी-छोटी बात जडेजा को नहीं सिखा सकते. धोनी से मैच के बाद प्रेंजेंटेशन के दौरान कहा था कि जब जड्डू ने जिम्‍मेदारी लेना बंद कर दिया तो उन्‍होंने कुछ समय के लिए टीम को उसी के हाल पर छोड़ दिया ताकि वो आगे आकर टीम को लीड करें, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

धोनी के बयान के बाद जडेजा चोटिल होने के नाम पर सीजन पूरा खेले बिना ही आईपीएल से बाहर हो गए. बाद में उन्‍होंने सीएसके से जुड़े अपने ट्वीट भी डिलीट करना शुरू कर दिया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top