All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Fuel Credit Cards: पेट्रोल-डीजल की कीमतों से हैं परेशान? तो बनवाएं ये क्रेडिट कार्ड, सस्ते में भरवा सकेंगे फ्यूल

credit_card

India Fuel Credit Cards 2023 Benefits: पेट्रोल और डीजल खरीदते वक्त फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स के जरिए आप अपना पैसा बचा सकते हैं. हम आपको कुछ बेस्ट क्रेडिट कार्ड के बारे में बताते हैं जिनका प्रयोग करके आप ईधन पर पैसा बचा सकते हैं.

नई दिल्ली. आम लोग पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के बढ़ते दामों से परेशान हैं. महंगे पेट्रोल और डीजल के दामों को चलते फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स (Fuel Credit Cards) की मांग बढ़ी है. बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह के कार्ड जारी करते हैं, जो ग्राहकों के खर्च पर आधारित होते हैं. फ्यूल क्रेडिट कार्ड की मदद से आपकी ईंधन के खर्चे में बचत होती है. ये आपको फ्यूल खरीदने पर एक्सट्रा रिवॉर्ड प्वाइंट्स या कैशबैक देते हैं.

ये भी पढ़ें– बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए लगवा लें सोलर पैनल, सरकार दे रही इतना पैसा

IndianOil Citi Credit Card
इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर आपको एक साल में 68 लीटर पेट्रोल-डीजल फ्री में मिल सकता है. फ्यूल खरीदारी के लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेहतर कार्ड है. इस कार्ड के जरिए इंडियन ऑयल पंपों से फ्यूल खरीदने पर रिवॉर्ड के रूप में कई लाभ मिलते हैं. ये रिवार्ड प्वाइंट (टर्बो प्वाइंट) कभी एक्सपायर भी नहीं होते हैं. इंडियन ऑयल पंपों पर प्रति 150 रुपये के खर्च पर 4 टर्बो प्वाइंट मिलते हैं. फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर ग्राहक सालाना 68 लीटर तक फ्री फ्यूल पा सकते हैं.

IndianOil HDFC Bank Credit Card
इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहक आईओसीएल आउटलेट्स पर ‘फ्यूल प्वाइंट्स’ (Fuel Points) नामक रिवॉर्ड प्वाइंट हासिल कर सकते हैं. इस कार्ड के जरिए इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर भुगतान करते हैं तब आपको खर्च का 5 फीसदी फ्यूल प्वाइंट्स मिलेगा. फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर ग्राहक सालाना 50 लीटर तक फ्यूल पा सकते हैं.

BPCL SBI Card OCTANE
एसबीआई कार्ड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कार्ड के तहत बीपीसीएल के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल और ल्यूब्रिकेंट पर खर्च में 7.25 फीसदी कैशबैक (1 फीसदी सरचार्ज छूट सहित) और भारत गैस पर खर्च में 6.25 फीसदी कैशबैक का फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें–सैलरीड क्लास को बजट 2023 से ये हैं 5 उम्मीदें, क्या बढ़ेगी Income Tax की लिमिट?

Super Value Titanium Credit Card
स्टैंडर्ड चार्टर्ड सुपर वैल्यू टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड के जरिए पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल स्पेंड पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है. हालांकि इसके लिए खर्च 2000 रुपये या उससे नीचे का होना चाहिए. इस ऑफर के जरिए महीने में अधिकतम 200 रुपये कैशबैक मिल सकता है. एक ट्रांजैक्शन में अधिकतम 100 रुपये कैशबैक मिल सकता है.

Uni Carbon Credit Card
‘यूनि कार्बन क्रेडिट कार्ड’ के जरिए एचपीसीएल के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर खर्च करने पर 4 फीसदी कैशबैक (1 फीसदी सरचार्ज छूट सहित) और एचपी वॉलेट पर खर्च में 1.50 फीसदी कैशबैक का फायदा मिलेगा.

IndianOil Axis Bank Credit Card
इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए इंडियन ऑयल पंपों पर प्रति 100 रुपये के खर्च पर 20 रिवॉर्ड प्वाइंट (4 फीसदी वैल्यूबैक) मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top