All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs NZ: आगे बड़ा इम्तिहान, दांव पर है खिताब; क्या विराट-रोहित देंगे भारत के लिए बलिदान?

India vs New zealand Indore ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच इंदौर में खेला जाएगा. भारत पहले ही सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुका है. ऐसे में तीसरे मैच के नतीजे का सीरीज पर कोई असर नहीं पड़ना. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तैयार करने का बेहतर मौका है. बस, उन्हें एक काम करना होगा.

नई दिल्ली. पहले श्रीलंका को हराया और अब न्यूजीलैंड को धोया..वनडे वर्ल्ड कप के साल में भारत 2023 की इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता था. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जो कमी रह गई थी. उसे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरा कर दिया. पहले 2 वनडे जीतकर टीम इंडिया सीरीज मुठ्ठी में कर चुकी है. तीसरा और आखिरी वनडे 24 जनवरी (मंगलवार) को इंदौर में खेला जाना है. ऐसे में इस मैच के नतीजे का सीरीज पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ना है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास रेड बॉल क्रिकेट के इम्तिहान के लिए खुद को तैयार करने का मौका है. बस, इसके लिए उन्हें बलिदान देना होगा और यह बलिदान है आखिरी वनडे छोड़कर अभी से टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट जाना.

ये भी पढ़ें– रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर जारी किया दो शब्‍दों का संदेश…बेकाबू हुए CSK के फैन्‍स

वनडे के बाद भारत को न्यूजीलैंड से 3 टी20 की सीरीज भी खेलनी है. विराट-रोहित इस सीरीज के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा नहीं हैं. अब यह दोनों सीधे 9 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उतरेंगे. ऐसे में दोनों चाहें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे से खुद को बाहर रख सकते हैं. इससे, बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय टीम के सामने खेलने का मौका मिलेगा और यह दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज से पहले खुद को रेड बॉल क्रिकेट के लिहाज से तैयार करने के लिए रणजी ट्रॉफी में उतर सकते हैं.

विराट स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष कर रहे
वैसे भी, लिमिटेड ओवर क्रिकेट से सीधा टेस्ट में उतरना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं रहता है. वैसे भी इस बार भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. उसके पास अच्छे तेज गेंदबाजों के साथ ही स्पिन गेंदबाज भी हैं. हाल के महीनों में विराट कोहली स्पिन गेंदबाजों के आगे हर फॉर्मेट में संघर्ष करते नजर आए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 2 वनडे में वो बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर का शिकार बने.

विराट-रोहित को करना होगा बलिदान!
भारत में रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में आखिरी राउंड के मुकाबले चल रहे हैं. ऐसे में दोनों के पास मौका है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे छोड़कर उसी दिन से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप के आखिरी दौर के मैच में अपनी-अपनी घरेलू टीमों की तरफ से उतरें. इससे न सिर्फ यह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए खुद को बेहतर तरीके से तैयार कर पाएंगे. बल्कि इससे टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ियों को भी एक संदेश जाएगा कि वो भी घरेलू क्रिकेट को तरजीह दें.

ये भी पढ़ें– IND vs NZ: रोहित-विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे आखिरी वनडे मैच! जानिए क्या है ये पूरा मामला

मुंबई को 24 जनवरी से महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले के लिए उतरना है. मुंबई के पास नॉक आउट स्टेज में पहुंचने का मौका है. अगर रोहित इस मैच के लिए मैदान पर उतरते हैं तो सिर्फ मुंबई की टीम नहीं, बल्कि भारत को भी फायदा हो सकता है. उनके पास ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रेड बॉल क्रिकेट के लिए खुद को तैयार करने का मौका होगा.

पुजारा-जडेजा भी रणजी ट्रॉफी में उतरेंगे
भारत के लिए अच्छी बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए चुने गए चेतेश्वर पुजारा 24 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के मैच में सौराष्ट्र के लिए खेलेंगे. इस मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के भी उतरने की उम्मीद है. वो टीम से जुड़ गए हैं. ऐसे में रोहित-विराट भी अगर रणजी ट्रॉफी का एक मैच खेलते हैं तो इससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम इम्तिहान से पहले दोनों को अच्छी मैच प्रैक्टिस मिल जाएगी. भारत के लिए यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अहम है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top