UPI Payment का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है. इससे लोग UPI-लिंक्ड मोबाइल से ही पेमेंट कर देते हैं. ऐसे में सभी UPI-ट्रांजैक्शन का हिसाब रखना मर्चेंट के लिए पॉसिबल नहीं रहता है. साउंडबॉक्स से मर्चेंट को पेमेंट रिसीव का मैसेज मिलता है. इससे यूजर्स को एक वॉयस अलर्ट जारी किया जाता है. अब इस रेस में Google भी उतर रहा है
ये भी पढ़ें– Weather Update: उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में चलेंगी तेज हवाएं
आपने इससे पहले Paytm या दूसरे UPI ऐप्स से मिलने वाले वॉयस अलर्ट को सुना होगा. जब आप किसी दुकान पर पेमेंट करते हैं तो साउंडबॉक्स से पेमेंट मिलने की आवाज आती है. इससे यूजर और मर्चेंट दोनों को फायदा मिलता है. रिपोर्ट के अनुसार, Google भी साउंडबॉक्स का ट्रायल कर रहा है.
इंटरनेट मार्केट का बड़ा प्लेयर है गूगल
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price Today: 1.5% से ज्यादा चढ़ा कच्चा तेल, क्या पेट्रोल-डीजल पर पड़ा असर, जानें आज का ताजा भाव
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट है और नेट की दुनिया में गूगल एक बड़ा प्लेयर है. लेकिन, गूगल के लिए अभी भारत में कठिन समय चल रहा है. इसके एंड्रॉयड सिस्टम में डॉमिनेंट पॉजिशन पर एजेंसी की नजर है और इसपर भी फाइन लगाया गया है.
TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार, Google ने साउंडबॉक्स का पायलट प्रोजेक्ट भारत में सेलेक्टेड जगहों पर शुरू किया है. इसको कंपनी ने Soundpod by Google Pay नाम दिया है. इसको नई दिल्ली समेत उत्तर भारत में बांटा जा रहा है.
ये भी पढ़ें– Paytm Payments Bank: 356 दिनों की FD पर मिल रहा है 5.5% ब्याज, बिना पेनल्टी कभी भी निकाल सकेंगे पैसे
रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी गूगल पे मर्चेंट को बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के ये साउंडबॉक्स दे रही है. साथ ही गूगल पे के इस साउंडबॉक्स को दूसरे मर्चेंट को देने के लिए भी टाइम फ्रेम सेट किया जा रहा है. इस डिवाइस में बिल्ट-इन स्पीकर, LCD स्क्रीन और QR कोड दिया गया है.
Paytm और PhonePe पहले से दे रहे हैं साउंडबॉक्स
ये भी पढ़ें–Indian Railways में कंफर्म टिकट की उम्मीदें होंगी ज्यादा! रेलवे ने डेवेलप किया नया सॉफ्टवेयर, सफल रहा ट्रॉयल
गूगल के इस साउंडबॉक्स में बिल्ट-इन स्पीकर दिया गया है जो UPI पेमेंट का कन्फर्मेशन मल्टीपल लैंग्वेज में करता है. दूसरे साउंडबॉक्स की तरह ही Soundpod में भी LCD स्क्रीन दी गई है जो पेमेंट अमाउंट, बैटरी और नेटवर्क स्टेटस और मैन्युअल कंट्रोल दिखाता है.
ये भी पढ़ें–Budget 2023: एक फरवरी को पेश होने वाला है बजट, आसान भाषा में समझें अपने काम की बात
इस डिवाइस के सामने QR कोड भी लगा है. इससे मर्चेंट का फोन नंबर बैंक से रजिस्टर्ड होता है. Paytm और PhonePe अपने मर्चेंट को पहले से साउंडबॉक्स उपलब्ध करवा रहे हैं.