All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Rain: दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी, अगले 3 दिन बारिश को लेकर आया IMD का ये अलर्ट

Weather Forecast: दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने एक बार फिर ठंड बढ़ा दी है. आज यानी 24 जनवरी को दिल्ली के कई इलाकों में सुबह की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी से हुई. वहीं इसके आसपास के इलाकों में कल (23 जनवरी) रात से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई थी. दिल्ली और इसके नजदीकी इलाकों में ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. जिससे ठंड में कुछ हद तक इजाफा देखा जा रहा है. आईएमडी ने अगले कुछ और दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है.

ये भी पढ़ें– Indian Railways में कंफर्म टिकट की उम्मीदें होंगी ज्यादा! रेलवे ने डेवेलप किया नया सॉफ्टवेयर, सफल रहा ट्रॉयल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में 3 दिन तक बादलों का ढेरा रहेगा और हल्की बारिश हो सकती है. 26 जनवरी तक दिल्ली में हल्की बारिश और बादल देखे जा सकते हैं. तापमान की बात करें तो इन दिनों न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना बनी हुई है. बता दें कि 23 जनवरी की रात से पश्चिमी हिमालय पर एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके चलते मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है.

आज की बात करें तो आज सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग में तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया, इसमें 4  डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखने को मिली. वहीं, पालम में 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यहां 3.6 डिग्री सेल्सियस से बढ़त हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, आसमान में बादल छाए रहने के चलते तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. विजिबिलिटी की बात की जाए तो दोनों ही इलाकों में ये 1000 मीटर मापी गई. प्रदूषण की बात करें दिल्ली में आज भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार बना हुआ है, जो बेदह खराब श्रेणी में आता है. राजधानी में आज सुबह 7 बजे के करीब औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 305 मापा गया. 

ये भी पढ़ें– Ration Card: राशन कार्डधारकों की लगी लॉटरी, अब गेहूं-चावल के साथ ये सामान भी मिलेगा मुफ्त! जारी हुआ आदेश

बता दें कि उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते मैदानी इलाकों के तापमान में बढ़त देखी जा रही है. लेकिन बारिश और आसमान में बादल एक बार फिर ठंड बढ़ा सकती है. आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 24 और 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है. जबकि दिल्ली में 24 से 26 जनवरी के बीच हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top