All for Joomla All for Webmasters
टेक

सावधान! काफी खतरनाक हैं ये 5 Android Apps, मिनटों में खाली कर देते हैं बैंक अकाउंटA

अब फोन का इस्तेमाल केवल बातचीत के लिए नहीं होता है. मोबाइल अब स्मार्टफोन बन चुका है. इसको फोटो क्लिक करने से लेकर पैसे ट्रांसफर करने तक में इस्तेमाल किया जाता है. इस वजह से हमारे बैंक की भी कई डिटेल्स फोन पर स्टोर होती है. हैकर्स इसका फायदा उठाने की कोशिश में रहते हैं. 

ये भी पढ़ें:-Aadhaar नंबर से मिनटों में ट्रांसफर करें पैसे, ये है बेहद आसान तरीका

एक नया स्कैम चल रहा है. इसमें मैलवेयर के जरिए यूजर्स को टारगेट किया जा रहा है. ये मैलवेयर यूजर के बैंक अकाउंट की डिटेल्स स्कैमर्स तक पहुंचा देता है. रिपोर्ट के अनुसार, मैलवेयर यूजर्स के अकाउंट नंबर, लॉगिन आईडी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें:-USD/INR 3 फरवरी एक्सपायरी: साइडवेज ट्रेंड को ऑप्शन सेलर्स द्वारा स्वागत किया जाएगा!

इससे यूजर का बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. ऐसे में जरूरी है आप इस मैलवेयर से सावधान रहें. कुछ समय पहले 5 एंड्रॉयड ऐप्स के बारे में रिपोर्ट किया गया था. ये ऐप्स काफी खतरनाक है और यूजर्स के बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं. 

ये 5 एंड्रॉयड ऐप्स खतरनाक

यहां पर आपको इन ऐप्स के बारे में बता रहे हैं. अगर आपने भी इन ऐप्स को इंस्टॉल कर रखा है तो तुरंत डिलीट कर दें. रिपोर्ट के अनुसार, File Manager Small, Lite, My Finances Tracker, Zetter Authentication, Codice Fiscale 2022 और Recover Audio, Images & Videos ऐप्स में वायरस पाए गए हैं. 

खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

ये भी पढ़ें:-अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने को नहीं होगा कोई झंझट, जानिए SBI Zero Balance Account के फायदे

अगर आप इन ऐप्स को यूज कर रहे हैं तो तुरंत हटा दें ये आपकी बैंक अकाउंट डिटेल्स को स्कैमर्स तक पहुंचा देते हैं जिससे आपको फाइनेंशियल नुकसान होगा. पहले की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन ऐप्स को लाखों बार डाउनलोड किया गया है. 

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के भाव में क्या हुआ बदलाव? यहां जानिए 1 लीटर तेल की कीमत

आपको बता दें कि ऐसे ऐप्स को लेकर समय-समय पर रिपोर्ट आती रहती है. किसी भी ऐप्स को ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें. ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और दूसरी डिटेल्स को जरूर चेक करें. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top