All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holiday : फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े काम, 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्‍ली. 1 फरवरी को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट (Budget 2023) पेश किए जाने से पहले बैंकों में लगातार चार दिन तक कामकाज नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों के हड़ताल (Bank Strike) पर जाने की घोषणा की है. इसके अलावा महीने के चौथे शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद होंगे. इस तरह लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. अगर आपका भी इस महीने के आखिर में बैंक से जुड़ा कोई काम बैंक ब्रांच में जाकर निपटाने का प्‍लान है तो वो काम कल ही कर लें.

ये भी पढ़ें–अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने को नहीं होगा कोई झंझट, जानिए SBI Zero Balance Account के फायदे

लगातार 4 दिन बैंक बंद होने से ग्राहकों को काफी परेशानी हो सकती है. एटीएम (Bank ATM) में नगदी खत्म होने और चेक क्लीयरेंस जैसी दिक्‍कतें हो सकती हैं. बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी. यूएफबीयू का दावा है कि इस हड़ताल में देशभर के सभी बैंकों के कर्मचारी भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें– RBI करेगा ग्रीन बॉन्ड्स की नीलामी, जारी हो गई पहली किस्त, जानें क्या है सरकार का प्लान?

क्‍यों हड़ताल पर जा रहे हैं बैंक कर्मचारी

सरकार द्वारा ये मांगे पूरी न करने पर ही अब कर्मचारी सरकार पर दबाव बनाने के लिए 30 जनवरी से दो दिनों की हड़ताल पर जा रहे हैं. UFBU ने 13 जनवरी को ही हड़ताल का ऐलान किया था. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) का कहना है कि उन्‍होंने अपनी मांगे पत्रों के जरिये भारतीय बैंक संघ (Indian Banks’ Association – IBA) को भेजी. लेकिन इस पर कोई प्रतिक्रिया बैंक एसोसिएशन की तरफ से नहीं मिली है. अब अपनी मांगों को मनवाने के लिए कर्मचारियों के पास हड़ताल का ही रास्‍ता बचा है.

AIBEA के महासचिव CH वेंकटचलम ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की 5 मांगें हैं. बैंक यूनियनों की मांग है कि बैंकिंग कामकाज को 5 दिन किया जाए. इसके साथ ही पेंशन को भी अपडेट किया जाए. इसके साथ ही कर्मचारियों की मांग है कि एनपीएस को खत्म कर दिया जाए. वेतन में भी बढ़ोतरी के लिए बातचीत की जाए. इसके अलावा सभी कैडरों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग भी बैंक यूनियनों ने की है.

इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के भाव में क्या हुआ बदलाव? यहां जानिए 1 लीटर तेल की कीमत

  • 28 जनवरी 2023 : हर महीने के चौथे शनिवार को बैंक बंद होते हैं. 28 जनवरी को भी चौथा शनिवार है.
  • 29 जनवरी 2023 : रविवार को साप्‍ताहिक अवकाश होने की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 30 जनवरी 2023 : दो दिवसीय हड़ताल 30 जनवरी से शुरू होगी. इसलिए बैंक बंद रहेंगे.
  • 31 जनवरी 2023 : केंद्रीय बजट से एक दिन पहले भी बैंक हड़ताल के कारण बंद रहेंगे.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top