All for Joomla All for Webmasters
समाचार

MP Weather Update: वसंत में सावन का अहसास, मूसलाधार बारिश में भीगा मध्य प्रदेश

weather

ग्वालियर. वसंत के मौसम में मध्य प्रदेश बारिश में तरबतर है. पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है. गणतंत्र दिवस का पर्व भी बादल और बौछारों के बीच मनाया गया. मौसम विभाग कह रहा है कि अगले चौबीस घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के भाव में क्या हुआ बदलाव? यहां जानिए 1 लीटर तेल की कीमत

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के ऊपर बने चक्रवात का असर मध्य प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है. पाकिस्तान से मध्य प्रदेश तक आई टर्फ लाइन के कारण एमपी में जोरदार बारिश हो रही है. छतरपुर के बड़ा मलहरा में सबसे ज्यादा 70 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी. भोपाल विदिशा सहित अन्य इलाकों में भी करीब 40 मिलीमीटर बारिश हुई. बारिश के कारण ग्वालियर चंबल अंचल में कोहरा और धुंध का असर है. आलम ये है कि अंचल में बीते 48 घंटे से सूरज के दर्शन नही हुए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 24 घंटों में विदिशा, सीहोर, रायसेन, छतरपुर और कटनी में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश होगी. साथ ही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना भी है. मध्यप्रदेश के सीहोर, विदिशा, रायसेन, छतरपुर और कटनी जिलों में करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का दौर रहेगा.

वसंत में मूसलाधार बारिश…

ये भी पढ़ें:-अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने को नहीं होगा कोई झंझट, जानिए SBI Zero Balance Account के फायदे

मध्यप्रदेश के मालवा – बुंदेलखंड-निमाड़- ग्वालियर- चंबल सहित सभी इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा में 70 मिलीमीटर बारिश हुई. विदिशा में  44 मिलीमीटर और भोपाल शहर में 32 मिलीमीटर बारिश हुई. नर्मदा पुरम, सागर और टीकमगढ़ जिलों में भी 25 मिलीमीटर के साथ जोरदार बारिश रिकॉर्ड हुई.

तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले समय में विदिशा, सीहोर, रायसेन, छतरपुर और कटनी में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश होगी.वहीं इन जिलों के कई इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना भी है. भोपाल, हरदा, बैतूल, रीवा, सतना आदि जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. सीहोर, विदिशा, रायसेन, छतरपुर और कटनी जिलों में 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

 48 घंटे से नहीं दिखा सूरज

ग्वालियर चंबल अंचल में बीते 2 दिन से बेमौसम बारिश के कारण धुंध और कोहरे का असर छाया हुआ है. 48 घंटे से सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो पाए हैं. ग्वालियर में 48 घंटे में करीब 24 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. बारिश के कारण दिन का तापमान घटकर 17 डिग्री के आसपास आ गया है. रात में तापमान सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा चल रहा है. मौसम विभाग का कहना है अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर चंबल अंचल में करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का दौर रहेगा. इस दौरान कई इलाकों में बारिश भी होगी.

बारिश पर एक नजर

बड़ा मलहरा छतरपुर-  70 मिलीमीटर

ग्यारसपुर विदिशा – 44 मिलीमीटर

भोपाल शहर – 32 मिलीमीटर

नर्मदा पुरम 28 मिलीमीटर।

माल्थोन सागर 27 मिलीमीटर

बड़ागांव टीकमगढ़ 24 मिलीमीटर

गैरतगंज रायसेन 23 मिलीमीटर

भिंड शहर 12 मिलीमीटर

घाटीगांव ग्वालियर 11 मिलीमीटर

आस्था सीहोर 11 मिलीमीटर

देवास अशोकनगर 10 मिलीमीटर.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top