All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhaar में हो गई गलती, जानें कितनी बार कर सकते हैं बदलाव, नहीं तो काटने पड़ जाएंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

Aadhaar Card

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आधार देश के हर नागरिक के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। इससे माध्यम से आप केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं, लेकिन कई बार आधार में गलतियां हो जाती हैं, जिससे व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है।

ये भी पढ़ें–Bank Strike: अगले हफ्ते बैंकों में रहेगी हड़ताल, यहां जानें- तारीख व अन्य डिटेल्स

ऐसे में योजनाओं के लाभ से आप वंचित न रहें, इसलिए आपको अपने आधार कार्ड को हमेशा अपडेट रखना चाहिए। शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आधार को भी एक सीमा तक अपडेट कर सकते हैं। इसके बाद आप अपना आधार ऑनलाइन अपडेट नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आपको आधार कार्ड अपडेट से जुड़ी सीमाओं को जान लेना चाहिए।

आधार में क्या -क्या बदल सकते हैं?

आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट के अनुसार, आप आधार में नाम, जन्मतिथि, पता और लिंग आदि में बदलाव कर सकते हैं। सभी के लिए यूआईडीएआई की ओर से सीमा तय की गई है।

कितनी बार आधार में बदल सकते हैं नाम, लिंग और जन्मतिथि?

ये भी पढ़ें– LIC Scheme: 1000 रुपये/महीना पेंशन चाहिए? तो इस स्कीम में लगाएं पैसा, जिदंगीभर मिलेगा फायदा

यूआईडीएआई के मुताबिक, आधार में नाम केवल दो बार ही बदला जा सकता है। आधार में जन्मतिथि में केवल एक बार ही बदलाव किया जा सकता है। हालांकि, कुछ विशेष मामलों में इसमें बदलाव भी हो सकता है, लेकिन इसकी प्रक्रिया काफी लंबी है। वहीं, लिंग में बदलाव भी आधार कार्ड में केवल एक ही बार किया जा सकता है। हालांकि, पता कितनी भी बार पता जा सकता है। इसको लेकर कोई सीमा नहीं है।

कितना आता है आधार में बदलाव पर खर्च?

1. अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट – फ्री

2. डेमोग्राफिक अपडेट (किसी भी प्रकार का) – 50 रुपये (जीएसटी सहित)

3. बायोमेट्रिक अपडेट – 100 रुपये (जीएसटी सहित)

ये भी पढ़ें:- Mukesh Ambani Networth: इस बड़ी विदेशी कंपनी में होगी रिलायंस की हिस्सेदारी! मुकेश अंबानी का ये है मेगाप्लान

4. डेमोग्राफिक के साथ बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर – 100 रुपये (जीएसटी सहित)

5.आधार डाउनलोड और ए4 सीट पर कलर प्रिंट आउट लेने पर – 30 रुपये प्रति आधार (जीएसटी सहित)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top