All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Samsung का जबरदस्त ऑफर, ’44 रुपये की EMI’ पर खरीद सकेंगे 5G फोन, जानिए क्या है डील

सैमसंग ने हाल में ही दो नए 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं. Samsung Galaxy A14 5G औप Galaxy A23 5G को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन्स सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर फिलहाल उपलब्ध हैं. इन पर आकर्षक ऑफर्स और डील्स भी मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें– बाजार में आ गई ये खास FD, अब टुकड़ों में भी जमा करा सकते हैं पैसा! ब्याज भी मिल रहा ज्यादा

आप इन्हें बेहद कम कीमत पर भी खरीद सकते हैं. दरअसल, कंपनी Finance+ स्कीम ऑफर करती है. इस स्कीम की मदद से यूजर्स किसी स्मार्टफोन को अफोर्डेबल EMI पर खरीद सकते हैं.

सैमसंग इंडिया के सीनीयर डायरेक्टर और हेड ऑफ मार्केटिंग, आदित्य बब्बर ने बताया कि यूजर्स इन स्मार्टफोन्स को बेहद अफोर्डेबल EMI पर खरीद सकते हैं.  

अफोर्डेबल EMI पर खरीद सकते हैं 5G फोन

ये भी पढ़ें– LIC Scheme: 1000 रुपये/महीना पेंशन चाहिए? तो इस स्कीम में लगाएं पैसा, जिदंगीभर मिलेगा फायदा

रिपोर्ट्स की मानें तो बब्बर ने बताया कि Samsung Galaxy A14 को यूजर्स फिलहाल 14,999 की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे. कंज्यूमर्स इस 5G फोन को 44 रुपये डेली या फिर 1320 रुपये की मंथली EMI पर घर ला सकते हैं.

वैसे ब्रांड ने इस हैंडसेट को 16,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, लेकिन फिलहाल इस पर 1500 रुपये का ऑफर है. ग्रैंड रिपब्लिक डे ऑफर के तहत सैमसंग इस स्मार्टफोन पर 1500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दे रही है.

वहीं Galaxy A23 5G को आप 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इस पर आपको 2000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है. साथ ही 1000 रुपये का डिस्काउंट Shop App Welcome वाउचर के जरिए मिल रहा है. इस फोन को भी आप EMI पर खरीद सकते हैं. 

आदित्य बब्बर ने बताया कि सैमसंग के इस प्रोग्राम का फायदा सिर्फ प्रीमियम स्मार्टफोन्स खरीदने वालों ही नहीं मिल रहा. बल्कि फर्स्ट टाइम बायर्स भी इसका फायदा उठा सते हैं. कउन्होंने बताया कि Galaxy A03 Core को यूजर्स को 900 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं. इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है. 

ये भी पढ़ें:- Mukesh Ambani Networth: इस बड़ी विदेशी कंपनी में होगी रिलायंस की हिस्सेदारी! मुकेश अंबानी का ये है मेगाप्लान

क्या है खासियत?

Galaxy A14 5G तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. इस हैंडसेट को आप तीन कलर ऑप्शन्स में भी खरीद सकते हैं. इसमें 6.6-inch का डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है.

इसमें 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 8GB RAM और 128GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलेगा. फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top