All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

VIDEO: लाखों रुपये से भरा एटीएम दो बार ले गए चोर, करतूत देखकर आप भी कहेंगे-वॉट एन आइडिया सरजी

राजस्थान के अजमेर जिले में एटीएम चोरी की दो घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें चोरों ने एक ही तकनीक का इस्तेमाल कर लाखों रुपये से भरा एटीएम चुरा लिया. देखें वीडियो

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले में दो बार चोरों ने एक ही तकनीक अपनाकर लाखों रुपये से भरा एटीएम चुरा लिया. पहली घटना अरांई कस्बे की है जहां पावर हाउस चौराहा के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोर उखाड़कर अपने साथ ले गए. एटीएम में 30 लाख रुपये कैश थे. एटीएम चुराने के लिए चोरों ने पहले बिजली काटी फिर सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे किया और ATM मशीन उठाकर अपने साथ ले गए. चोरों ने एक ही टेक्निक से दो एटीएम चुरा लिए हैं.

ये भी पढ़ें–Amazon Strike: कर्मचारियों का खुलासा-हमें रोबोट समझते हैं, हमारे टॉयलेट जाने पर भी उठाते हैं सवाल!

एटीएम चोरी की दूसरी घटना रूपनमगढ़ में सामने आई है जहां चोरों ने ठीक वही तकनीक अपनाकर लाखों रुपये कैश से भरा एटीएम चुरा लिया. एडिशनल एसपी, ग्रामीण वैभव शर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में चोरों के लूट का तरीका एक जैसा ही है. ये किसी  एक ही गिरोह का काम हो सकता है.

देखें वीडियो

एटीएम लूट की दोनों घटनाएं बैंक के बाहर लगे कुछ कैमरों में कैद हो गईं हैं,  जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें–UPI के जरिये करते हैं ट्रांजैक्शन तो नोट कर लें पैसे सेफ रखने के ये 5 तरीके, न होगा नुकसान और न होगी टेंशन

चोरों ने एटीएम चोरी के लिए गजब का दिमाग लगाया

घटनास्थल पर एक बोलेरो एवं केम्पर गाड़ी एटीएम के सामने आकर रुकती है. दो नकाबपोश बाहर निकलते हैं और एटीएम की बिजली काटते हैं.  फिर बैंक और एटीएम में लगे करीब चार से पांच सीसीटीवी कैमरों पर पहले ब्लैक स्प्रे करते हैं.फिर दोनों गाड़ियों को एटीएम के पास लेकर आते हैं. लोहे की चेन से एटीएम को बांधते हैं और घसीट कर बाहर ले जाते हैं. इसके बाद एटीएम को गाड़ी में डालते हैं और फरार हो जाते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top