All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

BoB Credit Card Holders Alert! बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को झटका, क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने पर लगेगा एक्सट्रा चार्ज

bank-of-baroda

Bank of Baroda Credit Card Holders Alert! 1 फरवरी, 2023 से आपको सोचना होगा कि अपना रेंट पेमेंट आप बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के जरिए करें या नहीं क्योंकि इन पर एक्सट्रा चार्ज देना होगा.

नई दिल्ली. देश में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन बढ़ता जा रहा है. लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल शॉपिंग से लेकर रिचार्च और बिल पेमेंट तक करने में तक करने में करते हैं. बहुत लोग क्रेडिट कार्ड से मकान का रेंट भी भरते हैं. पेटीएम (Paytm), क्रेड (CRED), नो ब्रोकर (Nobroker), पेजैप (Payzapp), रेड जिराफ (RedGirraffe) जैसे कई प्लेटफॉर्म्स ने क्रेडिट कार्ड से रेंट भरना फायदे का सौदा भी बना दिया है.

ये भी पढ़ें– Insurance: मोदी सरकार की शानदार स्कीम, 20 रुपये में मिलेगा 2 लाख रुपये का फायदा

हालांकि अब ऐसा करना महंगा पड़ने वाला है. दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड (Bank of Baroda Credit Card) धारकों को बड़ा झटका लगा है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स (Rent Payments) पर 1 फीसदी फीस वसूलेगा. यह नियम 1 फरवरी, 2023 से प्रभावी होगा.

अब तक लगता था सिर्फ ये चार्ज
अभी तक बैंक ऑफ बड़ौदा इस तरह के ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क वसूला नहीं करता था. इस कारण कई किरायेदार पेटीएम, क्रेड, नो ब्रोकर, पेजैप, रेड जिराफ, मोबिक्विक, फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रेसिपिएंट के ऑप्शन में मकान मालिक का बैंक अकाउंट डिटेल या UPI एड्रेस डाल देते थे और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर देते थे. हालांकि ये थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट करने पर कन्वीनियंस फीस लेते हैं.

ये भी पढ़ें– Tax Saving Tips: 10 लाख इनकम पर भी नहीं देना होगा 1 रुपये टैक्स, फॉलो करें CA का ये मास्‍टर रूल

SBI कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक भी बढ़ा चुका है चार्ज
इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स से रेंट का एक फीसदी प्रोसेसिंग फीस चार्ज करने का ऐलान किया था. प्रोसिसिंग फीस 20 अक्टूबर, 2022 से लागू हो चुकी हैं. वहीं,एसबीआई का क्रेडिट कार्ड (SBI Card) का उपयोग करके किए गए रेंट पेमेंट्स पर एक्सट्रा चार्ज लग रहा है. कंपनी एसबीआई कार्ड के जरिए किए गए रेंट पेमेंट्स पर 99 रुपये और जीएसटी चार्ज कर रही है. एसबीआई कार्ड का यह बदलाव 15 नवंबर, 2022 से प्रभावी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top