All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए नहीं लगेगा टोकन या कार्ड! DMRC का बड़ा बदलाव, लंबी कतारों से छुटकारा

metro

दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की सुविधा के लिए फेयर कलेक्शन सिस्टम में सुधार किया जा रहा है. सभी मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर एक या दो एएफसी गेट को एनसीएमसी कार्ड के जरिए यात्रा करने वालों के लिए रिजर्व किया जा रहा है. अब यात्री एनसीएमसी कार्ड के अलावा अपने स्मार्टफोन और रुपे डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी टिकट के लिए भुगतान कर सकेंगे.

नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो में सफ़र करना यात्रियों के लिए अब ज्यादा आसान होने जा रहा है. अब यात्रा के दौरान मेट्रो स्टेशनों पर लगने वाली लंबी कतारों से यात्रियों को छुटकारा मिल जाएगा. दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) अब एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के बाद पूरे मेट्रो नेटवर्क में नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के जरिए यात्रा करने की सुविधा शुरू करने वाली है.

ये भी पढ़ेंदिल्ली में रविवार को दोपहर से रात साढ़े 9 बजे तक बंद रहेंगी ये सड़कें, DTC बसों के रूट भी बदले ग

एनसीएमसी कार्ड के जरिए फेयर कलेक्शन के लिए सभी मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर कम से कम एक या दो एएफसी (ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन) गेट को रिजर्व किया जा रहा है. इसके अलावा एंट्री और एग्जिट गेट पर क्यूआर कोड भी लगाए जाएंगे जिसे यात्री अपने मोबाइल फोन से स्कैन करके मेट्रो में सफ़र कर सकेंगे.

सिर्फ़ एनसीएमसी कार्ड को ही रीड करेगा सॉफ्टवेयर
एनसीएमसी कार्ड से यात्रा करने वालों के लिए सभी मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर लगे हुए एएफसी गेट में से राइट या लेफ्ट एक साइड के एक या दो गेटों रिजर्व किया जा रहा है. डीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक, इन गेटों में एक अलग तरह का सॉफ्टवेयर लगाया जाएगा, जो केवल एनसीएमसी कार्ड को ही रीड करेगा. साथ ही इन गेटों पर एक क्यूआर कोड स्कैनर भी लगा होगा. यात्री इसे अपने फोन से स्कैन करके मेट्रो में सफर कर सकेंगे. वहीं इसके इन गेटों से अकाउंट बेस्ड टिकट और नियर फील्ड कम्यूनिकेशन (NFC) के जरिए भी टिकट खरीदने की सुविधा जल्द ही मिलेगी. इससे यात्री अपने फोन में मौजूद टिकट के क्यूआर कोड को गेट पर पंच करके भी मेट्रो में सफ़र कर सकेंगे.

अब नहीं रहेगी मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की जरूरत
मेट्रो में एंट्री के लिए इस नए सिस्टम के शुरू होने के बाद मेट्रो में सफ़र करने के लिए स्मार्ट कार्ड की जरूरत नहीं रहेगी. अब यात्री अपने बैंक के रूपे डेबिट या क्रेडिट कार्ड या फिर मोबाइल फोन से ही मेट्रो में एंट्री कर सकेंगे. वहीं उनका किराया सीधे उनके बैंक अकाउंट से काट लिया जाएगा. गेट पर लगने वाला क्यूआर कोड भी एनसीएमसी सिस्टम से जुड़ा होगा. इसके जरिए हम जैसे मोबाइल वॉलेट से क्यूआर कोड स्कैन करके सीधे अपने बैंक खाते से यूपीआई के जरिए पेमेंट कर देते हैं, वैसे ही मेट्रो में यात्रा के लिए टिकट का पैसा भी दे सकेंगे.

ये भी पढ़ें– दिल्ली में 5 दिन में महिला से 2 बार छेड़छाड़ और मारपीट, कोर्ट में न पेश होने की दी धमकी, आखिर क्या है मामला?

कब तक शुरू होगी यह सुविधा
डीएमआरसी के एक प्रवक्ता के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क में मार्च के अंत तक या अप्रैल की शुरुआत में इस सुविधा को शुरू करने का प्लान है. इसके लिए गेटों को रिजर्व करने का काम तेजी से किया जा रहा है. साथ ही गेटों की डिजाइन में भी कुछ बदलाव किया जा रहा है. एंट्री और एग्जिट गेटों पर एनडीएमसी लिखा हुआ मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की तरह दिखने वाले कार्ड का फोटो लगाया जा रहा है. इसके साथ ही क्यूआर कोड भी लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा रिजर्व गेटों पर बाकी लोगों की भीड़ कम करने के लिए गेटों पर ‘कार्ड ओनली’ लिखे हुए स्टीकर भी लगाए जा रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top