All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Weather Update: दिल्ली में कई जगहों पर बारिश, 2 दिनों तक छाए रहेंगे बादल, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

weather

Delhi Weather Update: IMD के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में बारिश को लेकर दो दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 2 दिनों तक बारिश का अनुमान है. AQI की बात करें तो आज दिल्ली में औसत AQI 285 दर्ज किया गया है, यानी प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए नहीं लगेगा टोकन या कार्ड! DMRC का बड़ा बदलाव, लंबी कतारों से छुटकारा

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. यहां बीते दिनों से ठंड में इजाफा देखा गया है. वहीं मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. IMD के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 31 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक आसमान साफ होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के जाफराबाद, सफदरजंग, नजफगढ़, द्वारका, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पालम और वसंत कुंज इलाके में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें– दिल्ली में रविवार को दोपहर से रात साढ़े 9 बजे तक बंद रहेंगी ये सड़कें, DTC बसों के रूट भी बदले ग

IMD के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 17 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आसमान में बादल छाए रहने और बारिश का भी अनुमान जताया है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा. IMD के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में दो दिनों तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top