All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC से बुक करें बस टिकट, घर बैठे मिल जाएगी मनपसंद सीट, यहां जानिए क्या है तरीका

electric_bus

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस (Online Bus Booking Service) से आप घर बैठे अपनी मनपसंद सीट बुक कर सकेंगे.

नई दिल्ली. अब से आपको बस का टिकट बुक करने के लिए बिलकुल भी परेशान नहीं होना पड़ेगा. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस (Online Bus Booking Service) से आप घर बैठे अपनी मनपसंद सीट बुक कर सकेंगे. IRCTC ने बस बुकिंग को अपने टूरिज्म पोर्टल (IRCTC Tourism Portal) के साथ इंटिग्रेट किया है. अब ग्राहक www.bus.irctc.co.in से या फिर रेल कनेक्ट ऐप (Rail Connect App) से बस की बुकिंग कर सकते हैं. 50 हजार से भी अधिक बसों की बुकिंग सुविधा इस माध्यम से मिलेगी, जिसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह की बसें शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंBank Strike Alert: बैंक कर्मचारियों की हड़ताल टली, 30-31 जनवरी को खुले रहेंगे बैंक

IRCTC ने इस सर्विस को जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था. मौजूदा समय में 50 हजार से भी अधिक बसों की बुकिंग सुविधा इस माध्यम से मिलेगी, जिसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह की बसें शामिल हैं. इस सेवा के तहत 22 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में सेवा प्रदान की जाएगी.

अपने हिसाब से सलेक्ट करें सीट
आपको बता दें, इसमें ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार एसी, नॉनएसी और स्लीपर बस का चुनाव कर सकते हैं. सीट का चुनाव और बोर्डिंग/ड्रॉपिंग प्वॉइंट्स भी सिलेक्ट किए जा सकते हैं.

ऐसे बुक करें बस टिकट
– www.bus.irctc.co.in पर जाएं.
– कहां से कहां तक की यात्रा करनी है, उन दोनों जगहों को निर्धारित स्पेस में डालें.
– यात्रा की तारीख चुन कर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके सामने उस रूट पर उपलब्ध बसों के विकल्प, यात्रा की अवधि, बस चलने और डेस्टिनेशन पर पहुंचने के वक्त के साथ आ जाएंगे.
– इसके अलावा टिकट की कीमत और कितनी सीट बुक होने के लिए बची हैं, यह डिटेल्स भी शो होगी.
– सीट सिलेक्शन के बाद प्रोसीड टू बुक पर क्लिक करें.
– यहां आपको IRCTC के लॉग इन या गेस्ट यूजर के तौर पर लॉग इन करना होगा.
– टिकट प्राइस के पेमेंट के बाद बस की टिकट ऑनलाइन बुक हो जाएगी.

SMS के जरिए मिलेगी डिटेल
बस प्रस्थान से दो घंटे पहले बस नंबर, कांटैक्ट नंबर और बोर्डिंग पॉइंट नंबर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा. खाते से पैसे कटने के बावजूद अगर टिकट बुक नहीं हुआ तो 3-5 वर्किंग डेज में अमाउंट रिफंड हो जाएगा. किसी भी शिकायत या पूछताछ के लिए 1800 110 139 पर संपर्क कर सकेंगे. एक यात्री 10 किलोग्राम तक का लगेज ले जा सकेगा. इसके अलावा वे अपने साथ 5 किग्रा तक का एक लैपटॉप बैग, हैंडबैग या ब्रीफकेस ले जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें– IRCTC लाया है नवाबों की नगरी से थाईलैंड के लिए किफायती टूर पैकेज, मात्र इतने रुपये में घूम सकेंगे बैंकॉक और पटाया

कैंसिल करने का मिलेगा ऑप्शन
अगर किसी कारणवश आप यात्रा नहीं कर पाते हैं तो यात्री अपना टिकट कैंसिल भी कर सकते हैं. अपने बस टिकट को ऑनलाइन कैंसिल करा सकेंगे. 3 से 4 दिन में टिकट का पैसा रिफंड हो जाएगा. इसके अलावा अगर आपकी बस कैंसिल हो जाए और बस ड्राइवर कोई अन्य बस न उपलब्ध करा पाए तब भी आपको रिफंड मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top