All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Ola Scooter: 1,999 रुपये में हर टेंशन से छुटकारा, खराब होने पर घर बैठे होगा सही, सर्विस भी मुफ्त

ola

Ola Scooter: 1,999 रुपये में हर टेंशन से छुटकारा, खराब होने पर घर बैठे होगा सही, सर्विस भी मुफ्त

Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान की घोषणा की है. ये प्लान ओला केयर और ओला केयर+ हैं. ये सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्लान हैं, जिनकी कीमत 1,999 रुपये और 2,999 रुपये है. इसके अलावा, ओला का लक्ष्य जनवरी 2023 के आखिर तक सभी प्रमुख शहरों में 200 शोरूम खोलने का है. कंपनी नए इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी काम कर रही है, जिसे वे भविष्य में लॉन्च करेंगे.

ये भी पढ़ेंMaruti की इन दो कारों के पीछे ऐसे पगलाए ग्राहक, कंपनी के पेंडिंग ऑर्डर 4 लाख पार

ओला की तरफ से शुरू किए गए इस सब्सक्रिप्शन प्लान में कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. ओला केयर स्कीम में फ्री सर्विस, चोरी होने पर तुरंत सहायता, कहीं भी स्कूटर खराब होने या पंचर होने पर तुरंत सहायता पहुंचाई जाएगी. ओला केयर+ के अलावा ओला केयर के फायदों में साल भर कभी स्कूटर की अच्छी तरह से जांच, मुफ्त होम सर्विस और पिक-अप/ड्रॉप, मुफ्त डॉक्टर और एम्बुलेंस सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी. ओला वर्तमान में सर्विस वैन और फिजिकल स्टोर के जरिए 600 से ज्यादा सर्विस प्रोवाइड कर रही है. इससे कंपनी पहले की तुलना में फास्ट सर्विस मुहैया कराती है. कंपनी की तरफ से ज्यादातर सेवाएं एक दिन के भीतर ही उपलब्ध करा दी जाती हैं.

आसानी से मिलेगी ओला की सर्विस
ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने कहा, “ग्राहक केंद्रित ब्रांड होने के नाते सेवा हमेशा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. ‘ओला केयर सब्सक्रिप्शन प्लान’ के माध्यम से हम ग्राहक सेवा के अनुभव की पूरी तरह से नई कल्पना कर रहे हैं और अपने ग्राहकों के लिए बिक्री के बाद सबसे अच्छी सर्विस देने का लक्ष्य रखते हैं. सब्सक्रिप्शन प्लान ग्राहकों को हमारे सर्विस नेटवर्क तक 360 डिग्री पहुंच की सुविधा देता है. इसके अलावा ग्राहकों को उनके घर पर या उनके निकटतम ओला एक्सपीरियंस सेंटर में यह सुविधा आसानी से मिल सकती है.

ये भी पढ़ें– Wagonr Tour: भूल जाएंगे Alto-Celerio! छुपा-रुस्तम है Maruti की यह सस्ती कार, माइलेज देती 34km पार

3 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है कंपनी
ओला इलेक्ट्रिक के लाइनअप में फिलहाल 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. इसमें S1, S1 pro और S1 Air का ऑप्शन शामिल हैं. कंपनी ने पिछली बार ज्यादा किफायती S1 Air को लॉन्च किया था. S1 Air की डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू हो सकती है. ब्रांड भारतीय बाजार के लिए छह नए इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी काम कर रहा है. एक प्रीमियम मोटरसाइकिल एक मास-मार्केट मोटरसाइकिल, एक प्रीमियम कार, एक प्रीमियम SUV और एक मास-मार्केट कार होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top