All for Joomla All for Webmasters
गुजरात

गुजरात में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर दर्ज की गई 4.2 की तीव्रता

Earthquake News: गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें– ‘कड़वी’ हो सकती है चीनी! किसानों पर भी मौसम की मार, कम उत्‍पादन से सप्‍लाई सुस्‍त, जल्‍द बंद हो जाएंगी मिलें

Earthquake News: गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. गांधीनगर स्थित आईएसआर ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि सुबह छह बजकर 38 मिनट पर 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसका केंद्र कच्छ में दुधई गांव से 11 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था. आईएसआर ने कहा कि इससे पहले, सुबह पांच बजकर 18 मिनट पर 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र जिले में खावड़ा गांव से 23 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था.

अहमदाबाद से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कच्छ बहुत ही उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और वहां नियमित रूप से कम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं. सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित इस जिले में जनवरी 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख अन्य घायल हुए थे. भूकंप से जिले के विभिन्न कस्बों और गांवों में संपत्ति को गंभीर नुकसान भी पहुंचा था.

ये भी पढ़ें– PPF Scheme: बजट से पहले पीपीएफ स्कीम लिमिट पर बड़ा अपडेट, हो सकता है ये बदलाव

बता दें कि अभी हाल में ही दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. मंगलवार को 5.8 की तीव्रता के भूकंप का केंद्र नेपाल में था. इससे पहले उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके लगे थे. इन दोनों भूकंप में किसी जान-माल को नुकसान नहीं हुआ था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top