All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समापन, राहुल गांधी ने बताया कड़ाके की सर्दी में क्यों पहन रहे थे टी-शर्ट; देखें- Video

ये भी पढ़ें– Bharat Jodo Yatra: जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात के बीच कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज समापन हो गया. इस मौके पर कई दलों ने नेता शामिल हुए.

‘कड़वी’ हो सकती है चीनी! किसानों पर भी मौसम की मार, कम उत्‍पादन से सप्‍लाई सुस्‍त, जल्‍द बंद हो जाएंगी मिलें

Bharat Jodo Yatra: जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात के बीच कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज समापन हो गया. इस मौके पर कई दलों ने नेता शामिल हुए. भारत जोड़ो यात्रा के समापन के अवसर पर राहुल गांधी ने बताया आखिर उन्होंने कड़ाके की सर्दी में भी टी-शर्ट में क्यों पैदल चल रहे थे. उन्होंने कहा कि जब मैं कन्याकुमारी से आगे बढ़ रहा था तब मुझे ठंड लग रही थी. मैंने कुछ बच्चे देखे. वे गरीब थे, उन्हें ठंड लग रही थी, वे मजदूरी कर रहे थे और कांप रहे थे. मैंने उन्हें गले लगाया. मैंने सोचा ठंड में ये बच्चे स्वेटर-जैकेट नहीं पहन पा रहे हैं तो मुझे भी नहीं पहनना चाहिए.

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने बहुत कुछ सीखा। एक दिन मुझे बहुत दर्द हो रहा था. मैंने सोचा कि मुझे 6-7 घंटे और चलना होगा और यह मुश्किल होगा. इसी दौरान एक युवती दौड़ती हुई मेरे पास आई और बोली कि उसने मेरे लिए कुछ लिखा है. उसने मुझे गले लगाया और वह वहां से चली गई. मैंने इसे पढ़ना शुरू किया. उसने लिखा, “मैं देख सकती हूं कि आपके घुटने में दर्द हो रहा है क्योंकि जब आप उस पैर पर दबाव डालते हैं, तो यह आपके चेहरे पर दिखता है. मैं आपके साथ नहीं चल सकती लेकिन मैं दिल से आपके साथ चल रही हूं क्योंकि मुझे पता है कि आप चल रहे हैं. मेरे और मेरे भविष्य के लिए. ठीक उसी क्षण, मेरा दर्द गायब हो गया.

ये भी पढ़ें– PPF Scheme: बजट से पहले पीपीएफ स्कीम लिमिट पर बड़ा अपडेट, हो सकता है ये बदलाव

वहीं, रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा गांधी ने कहा कि मेरा भाई (राहुल गांधी) कन्याकुमारी से 4-5 महीने पैदल चला. वे जहां भी जाते, लोग उनके लिए निकल पड़ते. क्यों? क्योंकि इस देश में आज भी एक जुनून है-देश के लिए, इस भूमि के लिए, इसकी विविधता के लिए जो सभी भारतीयों के दिलों में बसता है. प्रियंका ने कहा कि राहुल गांधी ने देश का दर्द जाना है.

ये भी पढ़ें– Budget 2023: 8th Pay Commission को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, लोगों को मिलेगा ये फायदा

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज जो राजनीति देश में चल रही है उससे देश का भला नहीं होगा, ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति है. मेरी उम्मीद है ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगा. वहीं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये यात्रा चुनाव जीतने या कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि नफ़रत के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए निकाली गई.

वहीं, भाकपा नेता डी राजा ने कहा कि देश को भाजपा से मुक्त कराने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आना चाहिए. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पूरा देश राहुल गांधी में उम्मीद की किरण देख रहा है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पश्चिम से पूर्व तक की यात्रा निकालने का अनुरोध करता हूं, उनके साथ पदयात्रा करना चाहूंगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top